Advertisement
trendingPhotos2635886
photoDetails1hindi

Five Fastest Cars: दुनिया की पांच सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली कार, जिसकी स्पीड का अंदाजा लगाना मुश्किल!

Five Fastest Cars in the World: दुनिया में स्पीड के दीवानों को हमेशा तेज रफ्तार से चलने वाली कार और बाइक्स अपनी ओर खींचती है. इन कारों की रफ्तार इतनी ज्यादा होती है कि इसकी स्पीड का अंदाजा लगाना लोगों के लिए बहुत मुश्किल होता है. दुनिया में कई ऐसी कार कंपनियां है, जो रफ्तार को मात देने के लिए अपनी कारों को लांच करती रहती है, आज ऐसे ही पांच कारों के बारे में हम बात करने वाले हैं. आइए जानते हैं. 

Bugatti Chiron Super Sport 300

1/5
Bugatti Chiron Super Sport 300

जब बात रफ्तार की आती है तो सबसे पहले Bugatti Chiron Super Sport 300 कार का जिक्र होता है. इस कार की स्पीड 490.48 km/h (304 mph) है. कंपनी ने इस कार में 8.0-लीटर क्वाड-टर्बो W16 इंजन का इस्तेमाल किया है, जो इसे इतनी तेज स्पीड भागने में मदद करती है. Bugatti Chiron Super Sport 300+ ने 2019 में 300 mph की गति को पार किया, जो इसे दुनिया की सबसे तेज़ कार बना देती है. इसमें 1,577 हॉर्सपावर की पावर है. 

 

SSC Tuatara

2/5
SSC Tuatara

SSC Tuatara कार की स्पीड 508.73 km/h (316 mph) है. कंपनी ने इसमें 5.9-लीटर ट्विन-टर्बो V8 का इंजन इस्तेमाल किया है. इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसका टॉप स्पीड है, जिसने 2020 में लोगों को इस कार की तरफ देखने पर मजबूर किया था. इसने दुनिया की सबसे तेज़ रफ्तार कार का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसका 1,750 हॉर्सपावर का इंजन इसे जबरदस्त ताकत मुहैया कराता है. 

 

Koenigsegg Jesko Absolut

3/5
Koenigsegg Jesko Absolut

इस कार की स्पीड 483 km/h (300 mph) है. इसमें 5.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 का इस्तेमाल किया गया है, इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्पीड है. Koenigsegg पलक झपकते ही 300 mph की स्पीड को आसानी से प्राप्त कर लेती है. इस कार में 1,600 हॉर्सपावर की जबरदस्त इंजन का इस्तेमाल किया गया है. 

 

Hennessey Venom F5

4/5
Hennessey Venom F5

इस कार की स्पीड 484 km/h (301 mph) है. इसमें 6.6-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे पावरफुल कार बनाती है. Hennessey Venom F5 ने अपनी डिजाइन और पावरफुल इंजन के साथ दुनिया की सबसे तेज़ कारों की रेस में कदम रखा है. इसकी पावर 1,817 हॉर्सपावर है, और इसे 300 mph के पार जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. 

 

Rimac C_Two (Rimac Nevera)

5/5
Rimac C_Two (Rimac Nevera)

इस कार की टॉप स्पीड 412 km/h (258 mph) है. Rimac C Two (Nevera) एक इलेक्ट्रिक हाइपर कार है, और यह दुनिया की सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक कार है. इसकी पावर 1,914 हॉर्सपावर है और यह 0-100 km/h केवल 1.85 सेकंड में पहुंच सकती है. इसका इलेक्ट्रिक सिस्टम इसे बाकी कारों से कहीं अधिक तेज़ और टिकाऊ बनाता है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़