Advertisement

JhunJhunu Lok Sabha Election 2024

फोटो

alt
JhunJhunu Lok Sabha Election 2024: झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. इनमें बसपा से एडवोकेट बंशीधर नारनौलिया को हाथी, कांग्रेस से बृजेंद्र सिंह ओला को हाथ, भाजपा से शुभकरण चौधरी को कमल, आंबेडकरराइट पार्टी आफ इंडिया से दुर्गाप्रसाद मीणा को कोट, भीम ट्राइबल कांग्रेस से सत्यनारायण को ड्रिल मशीन, बहुजन क्रांति पार्टी मार्क्सवादी अंबेडकरवाद से हजारीलाल को बिजली का खंभा, निर्दलीय अलतीफ को बल्ला तथा निर्दलीय शेखावत राजेंद्र सिंह को चारपाई का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन वापिस नहीं लिया.
Mar 31,2024, 16:37 PM IST

Trending news