Advertisement

Kuchaman

फोटो

alt
Where will be district headquarter Didwana or Kuchaman Nagur News : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18 मार्च को प्रदेश मे 19 नए जिलों की घोषणा की. सीएम के इस फैसले ने सबको चौंका दिया. 19 जिलों की घोषणा के बावजूद भी प्रदेश में वहीं हो रहा है, जिसकी सरकार को उम्मीद थी. और वो है विरोध प्रदर्शन. जिन क्षेत्रों में लंबे समय से जिले की मांग थी, ऐसे कई क्षेत्रों को दरकिनार करने के आरोप सरकार पर लग रहे हैं. कोटपूतली-बहरोड़ और डीडवाना-कुचामन को जिला बनाने की घोषणा से लोगों के मन में कई सवाल है. एक तरफ जहां डीडवाना विधायक का कहना है कि डीडवाना जिला मुख्यालय है. दूसरी तरफ उन्हीं का कहना है कि अभी तय नहीं है कि मुख्यालय कहां बनेगा और संभवतः इसमें बीच का रास्ता निकाला जाएगा
Mar 23,2023, 23:46 PM IST

Trending news