Advertisement

Mosquito bite gives dengue and malaria

alt
Mosquito bite reason: क्या आप जानते हैं कि एक छोटा सा मच्छर इंसान को बीमार बनाने के साथ कितना परेशान कर सकता है. हर साल पूरी दुनिया में मच्छरों के काटने से करोड़ों लोग डेंगू और मलेरिया का इलाज कराते हैं. अब समस्या है तो उसका समाधान भी है. इन मच्छरों पर बने फिल्मी डायलोग से इतर बात करें तो ये मच्छर हजारों सालों से लोगों का खून चूस रहे हैं. इसके काटने से हुई बीमारी की दवा इजाद हुई तो डॉक्टरों को भी सम्मानित किया गया. आगे चलकर ब्रिटिश चिकित्सक सर रोनाल्ड रॉस ने 1897 में जब अपनी खोज में ये पता लगाया कि मलेरिया (Malaria) के लिए मादा मच्छर जिम्मेदार है. इसके बाद तो भविष्य में और भी बहुत से रिसर्च हुए. फिर डॉक्टर रॉस के योगदान को ध्यान में रखते हुए विश्व मच्छर दिवस (world mosquito day) भी मनाया जाने लगा. आपके घर पर भी अक्सर मच्छरों की भरमार देखने को मिलती होगी. ऐसे में आइए बताते हैं कि आखिर मच्छर बार-बार क्यों काटते हैं.
Sep 19,2022, 7:23 AM IST

Trending news