सर्दियां आते ही कर लें ये काम टनाटन रहेगा आपका AC, अगले सीजन भी करेगा जबरदस्त कूलिंग
Advertisement
trendingNow12460974

सर्दियां आते ही कर लें ये काम टनाटन रहेगा आपका AC, अगले सीजन भी करेगा जबरदस्त कूलिंग

AC Tips: जैसे ही एसी की जरूरत खत्म होती है वैसे ही लोग उसको जैसे का तैसा भूल जाते हैं और फिर अगले सीजन में उसको चलाते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे एसी खराब हो सकता है और फिर उसको ठीक कराने में आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. 

सर्दियां आते ही कर लें ये काम टनाटन रहेगा आपका AC, अगले सीजन भी करेगा जबरदस्त कूलिंग

AC Tips in Winters: सर्दियों में AC यानी एयर कंडीशनर का इस्तेमाल कम हो जाता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप इसकी देखभाल करना बंद कर दें. जैसे ही एसी की जरूरत खत्म होती है वैसे ही लोग उसको जैसे का तैसा भूल जाते हैं और फिर अगले सीजन में उसको चलाते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे एसी खराब हो सकता है और फिर उसको ठीक कराने में आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. थोड़ी सी सावधानी बरतकर आप अपने एसी की उम्र बढ़ा सकते हैं और अगली गर्मी में भी जबरदस्त ठंडक का आनंद ले सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि सर्दियों में आपको एसी का ध्यान कैसे रखना चाहिए.  

सर्दियों में एसी की देखभाल के लिए ये काम करें

धूल-मिट्टी से साफ करें - समय-समय पर एसी की आउटडोर और इनडोर यूनिट को धूल-मिट्टी से साफ करें. आप एक नम कपड़े से या वैक्यूम क्लीनर से इसे साफ कर सकते हैं. 
फिल्टर को बदलें - धूल से भरा फिल्टर एसी की परफॉर्मेंस को कम कर देता है और बिजली की खपत बढ़ा देता है. 
कवर लगाएं - एसी को धूल और अन्य कणों से बचाने के लिए सर्दियों में एक कवर लगा दें. आप पुरानी चादर या कपड़े को एसी को कवर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 
सर्विस - साल में एक बार किसी पेशेवर से एसी की सर्विस करवानी चाहिए. अगर एसी का कोई पार्ट खराब है तो उसे रिपेयर करा लें या उसे बदलवा लें. 
ड्रेनेज सिस्टम की जांच करें - सुनिश्चित करें कि एसी का ड्रेनेज सिस्टम साफ है. अगर इसमें कोई रुकावट है तो उसे हटा दें. 
कमरे को हवादार रखें - सर्दियों में भी कमरे को हवादार रखें ताकि नमी न हो. 

यह भी पढ़ें - Elon Musk के साथ हुआ बड़ा खेल, Brazil में X ने फाइन तो भरा लेकिन गलत बैंक में, अब क्या होगा?

अगली गर्मी में जबरदस्त ठंडक के लिए करें ये काम

इस्तेमाल करने से पहले - गर्मी शुरू होने से पहले एसी को चलाकर देखें और सुनिश्चित करें कि यह ठीक से काम कर रहा है.
गैस चेक - एसी की गैस को जरूर चेक करें. अगर एसी में गैस कम है तो उसे भरवा लें.
कंप्रेसर की जांच - कंप्रेसर एसी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. सुनिश्चित करें कि यह ठीक से काम कर रहा है. 

यह भी पढ़ें - बिना वायर के भी सुनाई देता है क्रिस्टल क्लियर साउंड, जानें कैसे काम करता है Earbuds

Trending news