Trending Photos
Apple ने इस साल जून में बताने के बाद अब iOS 18 का पब्लिक बीटा वर्जन शुरू कर दिया है. इस नए सॉफ्टवेयर में आपको कई नई चीजें मिलेंगी जैसे कि अपने फोन को और भी खूबसूरत बनाने के नए तरीके, टेक्स्ट को नए रूप में लिखने के ऑप्शन, ऐप्स को छिपाने और लॉक करने का फीचर, और ईमेल को आसानी से मैनेज करने के तरीके. अगर आप iOS का नया वर्जन आजमाना चाहते हैं, तो आप iOS 18 का पब्लिक बीटा वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे...
कैसे डाउनलोड करें iOS 18 Public Beta?
आपके iPhone पर iOS 18 का नया टेस्ट पब्लिक बीटा चलाने के लिए, सबसे पहले ये पक्का कर लें कि आपका फोन iOS 16.5 या उससे ऊपर के संस्करण पर चल रहा है. अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम का संस्करण देखने के लिए, सेटिंग्स (Settings) > जनरल (General) > अबाउट (About) में जाएं. इस वर्जन को चलाने के लिए आपको एप्पल के बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर करने के लिए, इस वेबसाइट पर जाएं: https://beta.apple.com/ वहां साइन अप (Sign Up) बटन पर क्लिक करें और अपना एप्पल आईडी और पासवर्ड डालें.
एप्पल बीटा प्रोग्राम में शामिल होने के बाद, अपने iPhone में सेटिंग्स खोलें. फिर जनरल (General) पर टैप करें. इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट (Software Update) पर टैप करें. अब, ड्रॉपडाउन मेनू से iOS 18 पब्लिक बीटा चुनें. अपडेट अब (Update Now) पर टैप करके इसे इंस्टॉल करें.
किन आईफोन्स में चलेगा iOS 18
इन iPhone मॉडलों को iOS 18 के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है:
iPhone 11 सीरीज
iPhone 12 सीरीज
iPhone 13 सीरीज
iPhone 14 सीरीज
iPhone 15 सीरीज
iPhone XS
iPhone XS Max
iPhone XR
iPhone SE (दूसरी पीढ़ी या बाद का)