Apple Watch बनी मासूम बच्ची के लिए संजीवनी! इस जानलेवा बीमारी से बचाई जान
Advertisement
trendingNow11407219

Apple Watch बनी मासूम बच्ची के लिए संजीवनी! इस जानलेवा बीमारी से बचाई जान

Apple Watch Saves Life: एक नई खबर सामने आई है जिसमें ऐप्पल (Apple) के प्रोडक्ट, Apple Watch ने एक 12-साल की लड़की की जान बचा ली है. वॉच की ही मदद से लड़की की मां को पता चला कि उनकी बेटी को एक जानलेवा बीमारी है. आइए इस बारे में और जानते हैं..

Apple Watch बनी मासूम बच्ची के लिए संजीवनी! इस जानलेवा बीमारी से बचाई जान

Apple Watch Detects Cancer in 12-year Old Girl: पिछले कुछ सालों में ऐसी कई खबरें सामने आई हैं जिनमें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ने यूजर्स की जान बचाई है. इनमें सबसे ज्यादा नाम लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड ऐप्पल (Apple) के गैजेट्स के हैं जिन्होंने अपने शानदार फीचर्स से यूजर्स को एक दूसरी जिंदगी दी है. हाल ही में, एक और मामला सामने आया है जिसमें ऐप्पल की स्मार्टवॉच, Apple Watch ने एक 12 साल की छोटी सी बच्ची में एक जानलेवा बीमारी को डिटेक्ट करके उसको मरने से बचाया है. इस बारे में डॉक्टर्स ने खुद कहा है कि अगर ये वॉच न होती तो शायद वो लड़की आज इस दुनिया में न होती. आइए जानते हैं कि किस तरह वॉच ने अपने यूजर को एक नई जिंदगी दी है.. 

Apple Watch ने बचाई महिला की जान 

आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि ऐसा क्या हुआ जिससे Apple Watch की बदौलत एक छोटी सी बच्ची की जान जाने से बच गई. Hour Detrout के मुताबिक 12-वर्षीय एक लड़की, Imani Miles, Apple Watch का इस्तेमाल करती हैं. इस लड़की की स्मार्टवॉच ने उसे कई बार रीमाइन्ड कराया कि उनकी हार्ट रेट बहुत हाई है और उसमें कोई प्रॉब्लम हो सकती है. लड़की की मां ने देखा कि ये स्मार्टवॉच बार-बार हार्ट रेट को लेकर अलर्ट दे रही थी. 

मां ने Apple Watch की वजह से उठाया ये कदम 

लगातार जब Imani की मां, Jessica Kitchen ने अलर्ट्स को नोटी किया, तो वो अपनी बेटी को अस्पताल ले गईं. इमानी को जब अस्पताल में अपेन्डिसाइटिस (Appendicitis) के लिए ऑपरेट किया गया तो डॉक्टर्स ने देखा कि लड़की के अपेन्डिक्स में एक न्यूरोएन्डोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine Tumour) है जो आमतौर पर बच्चों में नहीं होता है.

Apple Watch ने बच्ची में इस जानलेवा बीमारी को किया डिटेक्ट 

अब क्योंकि ये ट्यूमर आमतौर पर बच्चों में नहीं पाया जाता है तो डॉक्टर्स ने और टेस्ट्स किए. उनसे पता चला कि इमानी को कैंसर था और ये शरीर के और हिस्सों में भी फैल चुका था. इमानी की मां जेसिका ने कहा कि अगर Apple Watch न होती तो वो शायद समय से अपनी बेटी को अस्पताल न ले जा पातीं और आज ऐसा हो सकता था कि इमानी इस दुनिया में न होती. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर. 

Trending news