Trending Photos
BSNL ने अपने लाखों यूज़र्स को खुशखबरी दी है. कंपनी ने अपने एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ज़्यादा डेटा देने का फैसला किया है. पिछले कुछ महीनों में, BSNL ने कई अच्छे ऑफर्स पेश किए हैं. हाल ही में, कंपनी ने एक साथ सात नई सेवाएं शुरू कीं और अपने 20 साल पुराने लोगो और स्लोगन को भी बदल दिया. इस मौके पर, कंपनी के चेयरमैन ने कहा कि BSNL के प्लान्स की कीमतें जल्द ही नहीं बढ़ाई जाएंगी क्योंकि फिलहाल ध्यान ज़्यादा यूजर्स को संभालने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर है.
BSNL का नया Offer
BSNL ने अपने सोशल मीडिया पर एक नया डेटा ऑफर दिया है. यह ऑफर उन लोगों के लिए है जो 84 दिन का रिचार्ज प्लान लेते हैं. BSNL के पोस्ट के मुताबिक, यह ऑफर कंपनी के ₹599 वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ आता है. इस रिचार्ज के साथ, ग्राहकों को रोज़ाना 3GB डेटा और 100 फ्री SMS मिलते हैं. इसके अलावा, 84 दिन के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग भी शामिल है. इस नए ऑफर के तहत, सब्सक्राइबर्स को 3GB ज्यादा डेटा मिलेगा.
Explore More with Extra Data! Recharge on the #BSNLSelfCareApp and get 3GB extra data with ₹599 voucher.#RechargeNow #BSNLSelfCareAppSpecial #BSNL #BSNLRecharge #LimitedTimeOffer pic.twitter.com/J5c5DVKCIV
— BSNL India (@BSNLCorporate) November 12, 2024
इस प्रीपेड ऑफर का फायदा उठाने के लिए, यूज़र्स को BSNL के सेल्फ-केयर ऐप से अपना नंबर रिचार्ज करना होगा. इस ऐप के जरिए, वे जिंग, PRBT, एस्ट्रोटेल, और गेमऑनसर्विस जैसी एक्स्ट्रा सर्विसेज का भी मजा ले सकते हैं, जो इस सस्ते प्रीपेड प्लान का हिस्सा हैं.
BSNL का 300 दिन वाला प्लान
BSNL की एक और ख़बर में, सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने बहुत सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है, जो 300 दिन तक चलता है. इस प्लान के लिए यूज़र्स को ₹797 देने होंगे. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ाना 2GB तेज इंटरनेट, और पहले 60 दिनों के लिए 100 फ्री SMS शामिल हैं. इसके बाद, यूज़र्स को कॉल करने के लिए अपने अकाउंट में पैसा डालना होगा.