BSNL ने आधी-रात कम की इस Plan की कीमत, अब 100 रुपये सस्ते में पाएं 3300GB हाई स्पीड डेटा
Advertisement
trendingNow12379513

BSNL ने आधी-रात कम की इस Plan की कीमत, अब 100 रुपये सस्ते में पाएं 3300GB हाई स्पीड डेटा

जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया द्वारा अपने प्लान्स के दाम बढ़ाने की वजह से लोगों का ध्यान फिर से BSNL की तरफ गया है क्योंकि इसके प्लान्स सस्ते हैं. कंपनी लगातार नए और सस्ते रिचार्ज प्लान ला रही है जिससे लोगों की पसंद बदल रही है.

 

BSNL ने आधी-रात कम की इस Plan की कीमत, अब 100 रुपये सस्ते में पाएं 3300GB हाई स्पीड डेटा

एक समय पर प्राइवेट कंपनियों के दबाव में आ चुकी सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अब भारतीय टेलीकॉम मार्केट में वापसी कर रही है. जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया द्वारा अपने प्लान्स के दाम बढ़ाने की वजह से लोगों का ध्यान फिर से BSNL की तरफ गया है क्योंकि इसके प्लान्स सस्ते हैं. कंपनी लगातार नए और सस्ते रिचार्ज प्लान ला रही है जिससे लोगों की पसंद बदल रही है.

15000 4जी टावर्स लगे

BSNL सिर्फ सस्ते रिचार्ज प्लान्स पर ही ध्यान नहीं दे रही है बल्कि ये तेज 4G और 5G नेटवर्क भी देना चाहती है. कंपनी ने पूरे देश में 15,000 जगहों पर 4G नेटवर्क लगा दिया है और 15 अगस्त को आंध्र प्रदेश में 4G सेवाएं शुरू करने वाली है. इससे यूजर्स को सस्ते दाम पर तेज इंटरनेट मिल सकेगा और BSNL की मार्केट में पकड़ और मजबूत होगी.

ये प्लान किया 100 रुपये सस्ता

BSNL ने अपने सबसे पसंद किए जाने वाले 3300GB डेटा प्लान के दाम घटा दिए हैं. पहले ये प्लान 499 रुपये का था लेकिन अब इसे 100 रुपये कम करके 399 रुपये कर दिया गया है.

क्यों हुआ सस्ता?

BSNL ने ये प्लान इसलिए सस्ता किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके सस्ते और तेज इंटरनेट का फायदा उठा सकें. 399 रुपये वाले प्लान में बहुत ज्यादा डेटा मिलता है, जिससे यूजर्स को डेटा खत्म होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. ये प्लान उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो इंटरनेट बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.

TAGS

Trending news