नए स्कैम ने मचाया बवाल, डॉक्टर के अकाउंट से एक झटके में उड़े 1.8 करोड़ रुपये, जानिए कैसे
Advertisement
trendingNow12634030

नए स्कैम ने मचाया बवाल, डॉक्टर के अकाउंट से एक झटके में उड़े 1.8 करोड़ रुपये, जानिए कैसे

नए स्कैम ने दी दस्तक! डॉक्टर के साथ 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. जानिए आप इन जालसाजों से बचने के लिए क्या कदम उठा सकते हैं?

symbolic picture

Cyber ​​Crime: शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना पैसे को बढ़ाने का एक शानदार तरीका हो सकता है, लेकिन इसमें पैसों के डूबने का रिस्क भी रहता है. खासकर जब इसमें स्कैमर्स शामिल हो. जी हां, 52 साल के एक डॉक्टर ने ऑनलाइन निवेश घोटाले में 1.8 करोड़ रुपये गंवा दिए.

आपको बताते हैं कि यह घोटाला कैसे हुआ और आप इस तरह के घोटालों में फंसने से कैसे बच सकते हैं? 

स्कैमर्स ने इस बार डॉ. बिमल कृष्ण पांडा को शिकार बनाया. पीड़ित के मुताबिक दो महीने पहले पूरी घटना शुरू हुई. संजय शर्मा नाम के शख्स ने पीड़ित डॉ. बिमल कृष्ण पांडा से एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए संपर्क किया. शर्मा ने बिमल कृष्ण पांडा से शेयरों में निवेश करने के लिए कहा. जिसके बाद जालसाज उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लेकर गया.

इसके बाद पीड़ित डॉक्टर को एक ग्रुप में जोड़ा गया. पीड़ित की पहचान टेड नाम के शख्स करवाई गई. पीड़ित को बताया गया कि टेड निवेश विशेषज्ञ हैं. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, टेड की सलाह के बाद डॉक्टर पांडा ने अपने तीन बैंक खातों से कई खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए.

शुरू में तो डॉक्टर पांडा को सब कुछ ठीक लग रहा था क्योंकि App के जरिए डॉक्टर ने 2,000 रुपये निकाले थे. हालांकि, जब उन्होंने बड़ी रकम निकालने की कोशिश की, तो App ने ट्रांजेक्शन को ब्लॉक कर दिया और उनसे और पैसे जमा करने को कहा. 

इस दौरान पांडा को जालसाजी होने का पता चला. उन्होंने ग्रुप के एडमिन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, तो उन्होंने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए चोरी की गई रकम में से 50 लाख रुपये बरामद किए हैं. 

ऐसे घोटालों में फंसने से कैसे बचें

प्लेटफॉर्म की पुष्टि करें: निवेश करने से पहले, प्लेटफॉर्म की पुष्टि करें. घोटालेबाज अक्सर नकली वेबसाइट का इस्तेमाल कर ठगी करते हैं.

ज्यादा रिटर्न के वादों से सावधान रहें: असली स्टॉक निवेश कम समय में ज्यादा रिटर्न की गारंटी नहीं देते, इस बात का ध्यान रखें.

अचानक निवेश करने वाले ग्रुप से बचें: मैसेजिंग ऐप या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान लोगों पर कभी भरोसा ना करें, खासकर वह लोग जो बड़े मुनाफे का वादा करते हैं.

संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करें: अगर आपको धोखाधड़ी का संदेह है, तो तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर इसकी रिपोर्ट करें.

ये भी पढ़िए

Incognito mode की हिस्ट्री डिलीट करने का मिल गया तरीका, आप भी जानिए और करें क्लीन

Samsung का 200MP वाला Smartphone बिक रहा आधी कीमत पर, Flipkart लाया लूटमपाट Offer

 

Trending news