पहले क्यों पॉपुलर हुआ करता था कीपैड वाला फोन, जानें इसके फायदे
Advertisement
trendingNow12463548

पहले क्यों पॉपुलर हुआ करता था कीपैड वाला फोन, जानें इसके फायदे

Keypad Phone: फीचर फोन को बटन वाला फोन भी कहा जाता है. यह एक ऐसा मोबाइल फोन होता है जिसमें स्मार्टफोन की तुलना में कम सुविधाएं मिलती हैं. इनमें आमतौर पर कॉल करने, मैसेज करने, और कुछ बुनियादी ऐप्स जैसे कैलेंडर और कैलकुलेटर चलाने के लिए ही बटन होते हैं. 

पहले क्यों पॉपुलर हुआ करता था कीपैड वाला फोन, जानें इसके फायदे

Feature Phone: फीचर फोन को बटन वाला फोन भी कहा जाता है. यह एक ऐसा मोबाइल फोन होता है जिसमें स्मार्टफोन की तुलना में कम सुविधाएं मिलती हैं. इनमें आमतौर पर कॉल करने, मैसेज करने, और कुछ बुनियादी ऐप्स जैसे कैलेंडर और कैलकुलेटर चलाने के लिए ही बटन होते हैं. ये फोन स्मार्टफोन के मुकाबले सस्ते होते हैं और इनकी बैटरी लाइफ भी लंबी होती है. आइए आपको फीचर फोन्स के फायदे बताते हैं. 

फीचर फोन के फायदे

सस्ती कीमत - स्मार्टफोन के मुकाबले फीचर फोन बहुत सस्ते होते हैं, जिससे ये कम बजट वाले लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन जाता हैं.
लंबी बैटरी लाइफ - फीचर फोन में स्मार्टफोन की तुलना में बड़ी बैटरी होती है, जिससे ये लंबे समय तक चल सकते हैं।
टिकाऊपन - फीचर फोन आमतौर पर स्मार्टफोन से ज्यादा टिकाऊ होते हैं. साथ ही यूजर को इनका ज्यादा ध्यान भी नहीं रखना पड़ता. 
कम डिस्ट्रक्शन - फीचर फोन में स्मार्टफोन की तरह कई सारे ऐप्स नहीं होते हैं, जिससे आपका ध्यान भटकने की संभावना कम होती है. 

यह भी पढ़ें - क्या Facebook को वापस मिलेगी अपनी पोजीशन? जानें क्या है Meta का मास्टप्लान

फीचर फोन का यूज 

बच्चों के लिए - बच्चों को पहला फोन देने के लिए फीचर फोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि इसमें कई तरह के डिस्ट्रक्शन नहीं होते हैं. 
सीनियर सिटीजन - बुजुर्गों के लिए भी फीचर फोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि इसका इस्तेमाल करना आसान होता है.
यात्रा - यात्रा के दौरान फीचर फोन एक बैकअप फोन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. 
कम बजट वाले लोग - जिनके पास स्मार्टफोन खरीदने के लिए बजट नहीं होता उनके लिए फीचर फोन एक किफायती विकल्प हो सकता है. 

यह भी पढ़ें - बहुत यूजफुल है ये लाइट, देती है डबल फायदे, कहीं भी कर सकते हैं इस्तेमाल

Trending news