जितना मर्जी उतना चलाएं हाई-स्पीड Internet, एक महीने तक Free Wifi दे रही कंपनी, नहीं मांगेगी एक रुपये का चार्ज
Advertisement
trendingNow11418879

जितना मर्जी उतना चलाएं हाई-स्पीड Internet, एक महीने तक Free Wifi दे रही कंपनी, नहीं मांगेगी एक रुपये का चार्ज

Free Internet: अगर आप बिना खर्च के महीने भर फ्री हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद लेना चाहते हैं तो एक कंपनी है जो आपके लिए ऐसा ऑफर लेकर आई है. बता दें कि कोई भी ग्राहक इस सुविधा का लाभ ले सकता है. 

जितना मर्जी उतना चलाएं हाई-स्पीड Internet, एक महीने तक Free Wifi दे रही कंपनी, नहीं मांगेगी एक रुपये का चार्ज

Jio Free Internet: Jio अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर लेकर आता है, जो किफायती होते हैं साथ ही उसमें काफी ज्यादा बेनिफिट्स भी मिलते हैं. आपको बता दें कि Jio की ब्रॉडबैंड सर्विस भी है जिसका नाम Jio Fiber है और इसके इस्तेमाल से हाई-स्पीड में इंटरनेट का आनंद लिया जा सकता है. आपको बता दें कि कंपनी यूजर्स को फ्री में अपना वाईफाई इस्तेमाल करने को देती है और ऐसा कैसे हो सकता है यह हम आपको बताने जा रहे हैं जिससे आप जितना मर्जी उतना इंटरनेट चला सकते हैं और इसके लिए कंपनी आपसे पैसे नहीं मांगेगी.

क्या है ऑफर 

अगर ऑफर की बात करें तो कंपनी फ्री में फाइबर इस्तेमाल करने का अवसर दे रही है, अब आपको लग रहा होगा कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है क्योंकि ज्यादातर कंपनियां तो इसके लिए अच्छी खासी रकम वसूल ती है फिर Jio फ्री में कैसे अपनी सर्विस इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को दे सकती है तो हम आपको बता दें कि कंपनी का मकसद दूसरा है और इसी वजह से कंपनी फ्री में अपना वाईफाई कनेक्शन इस्तेमाल करने को देती है और आज हम इसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

दरअसल कंपनी ग्राहकों के साथ किसी तरह का फ्रॉड नहीं करना चाहती है और इसी वजह से फाइबर कनेक्शन लेने से पहले कंपनी की तरफ से आपको एक ट्रायल पीरियड ऑफर दिया जाता है जिसमें आप 1 महीने तक फाइबर सर्विस का लाभ ले सकते हैं और 1 महीने बाद अगर आपको सर्विस पसंद आती है तो इसे कंटिन्यू कर सकते हैं. ग्राहकों से इसके बदले में एक मिनिमल चार्ज लिया जाता है लेकिन ना हि प्लान की कॉस्ट और ना हि पूरे सेटअप की कॉस्ट वसूली जाती है. मिलाकर ग्राहक 1 महीने तक हाई स्पीड अनलिमिटेड इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं और उसके बाद अगर उन्हें प्लान समझ में आता है तब जाकर वह इस प्लान को खरीद सकते हैं और तब उन्हें फुल एंड फाइनल पेमेंट करनी पड़ेगी जो कि काफी किफायती है.

Trending news