Gizmore ने अब कम कीमत वाली ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. कंपनी का नवीनतम पहनने योग्य इस क्षेत्र में रिलीज होने वाली सबसे सस्ती सर्कुलर डायल स्मार्टवॉच में से एक है.
Trending Photos
स्मार्टवॉच का क्रेज बढ़ता जा रहा है. मार्केट में अब सस्ती से लेकर महंगी स्मार्टवॉच आ चुकी हैं. भारतीय ब्रांड Gizmore ने अब कम कीमत वाली ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. कंपनी का नवीनतम पहनने योग्य इस क्षेत्र में रिलीज होने वाली सबसे सस्ती सर्कुलर डायल स्मार्टवॉच में से एक है. वॉच 4 रंगों में आती है. वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग जैसी सुविधाए हैं. आइए जानते हैं डिटेल में...
Gizmore Curve Specifications
Gizmore Curve में 1.39 इंच का सर्कुलर डिस्प्ले है. एलसीडी पैनल 360 x 360 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. एलसीडी स्क्रीन होने के बावजूद, वॉच ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ आती है. पैनल अधिकतम चमक स्तर के 500 एनआईटी तक पहुंच सकता है.
Gizmore Curve Features
वॉच में आपको एक ऑप्टिकल हार्ट स्पीड सेंसर और एक SpO2 सेंसर मिलता है, जो ब्लड ऑक्सीजन लेवल की निगरानी करते हैं. इसके साथ ही, यह स्टेंडर्ड हेल्थ सुविधाओं के साथ आता है जैसे कि कैलोरी काउंटर, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, हाइड्रेशन अलर्ट और गाइडेड ब्रीदिंग मोड.
पहले बताया गया था कि यूजर इस वॉच पर कॉल रिसीव कर सकते हैं, और इसके अलावा एक आंतरिक कैलकुलेटर ऐप भी है, जिससे आप आसानी से गणनाएं कर सकते हैं. इसके साथ फिटनेस ट्रैकिंग, ऐप नोटिफिकेशन, मौसम जानकारी, अलार्म और अन्य नियमित सुविधाएं भी शामिल हैं.
Gizmore Curve Price In India
यह वॉच एंड्रॉइड स्मार्टफोन और आईफोन दोनों के साथ संगत है. एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 10 दिन तक चलाने की क्षमता है. इसकी IP68 रेटिंग है, जिससे यह धूल और पानी के प्रतिरोधी है. आप इसे ब्लैक, ग्रे, पिंक या हरे रंग में प्राप्त कर सकते हैं. Gizmore Curve की कीमत ₹1,699 है. लेकिन सीमित समय के लिए इसे ₹1,299 की रियायती कीमत पर बेचा जाएगा. वॉच को फ्लिपकार्ट या Gizmore.in से खरीदा जा सकता है.