Bard में बड़ा बदलाव कर रहा Google, यूजर्स को हर सवाल का जवाब मिलेगा HD इमेज के साथ
Advertisement
trendingNow11709269

Bard में बड़ा बदलाव कर रहा Google, यूजर्स को हर सवाल का जवाब मिलेगा HD इमेज के साथ

Bard New Feature: Google Bard की नई खासियत यूजर्स को जरूर पसंद आएगी क्योंकि इससे सवालों के जवाब जान पाना काफी आसान हो जाएगा, ये फीचर Chat GPT को कड़ी टक्कर देगा. 

Bard में बड़ा बदलाव कर रहा Google, यूजर्स को हर सवाल का जवाब मिलेगा HD इमेज के साथ

Google Bard: Google Bard एक जोरदार Ai टूल है जो Chat GPT को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतारा गया था. इस टूल में कई तरह की खासियतें देखने को मिलती हैं लेकिन अब इसमें एक नई खासियत को शामिल किया जाने वाला है जो गेम चेंजर साबित हो सकती है. आपको बता दें कि Google ने I/O में बड़ा ऐलान करते हुए Bard AI चैटबॉट में एक नई खासियत को जोड़ने का फैसला किया है जिसके आने के बाद यूजर्स के लिए सवालों का जवाब जान पाना बोरिंग काम नहीं रह जाएगा, ऐसा क्यों है इस बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं क्योंकि इससे आपका एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदलने जा रहा है. 

सवाल के जवाब में टेक्स्ट के साथ मिलेगी एक दमदार इमेज 

आप सभी ने चैट जीपीटी का इस्तेमाल जरूर किया होगा जो Bard की तरह ही एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है और यह आपके सवालों का सटीक जवाब देने का पूरा प्रयास करता है. आपको बता दें कि Bard अब चैट जीबीडी से आगे निकलने की पूरी तैयारी कर चुका है और इसके लिए कंपनी अब जल्द ही सवालों का जवाब देने के लिए सिर्फ टेक्स्ट का ही नहीं बल्कि इमेज का भी इस्तेमाल करेगी और जवाब के लिए जो भी बेहतरीन इमेज होगी वह इस टूल के जरिए यूजर्स को दिखाई जाएगी जिससे न सिर्फ आपको सवाल का जवाब समझने में आसानी रहेगी बल्कि बोरियत भी महसूस नहीं होगी. इस खासियत को इम्प्लीमेंट करने के लिए काम भी शुरू किया जा चुका है और जल्द ही ये खासियत यूजर्स तक पहुंचने भी लगेगी. 

गूगल की तरफ से जानकारी दी गई है कि बार्ड अब Google सर्च से इमेज का ऑप्शन भी ला सकता है ऐसे में अब आप अपने सवालों के जवाब को ना सिर्फ जान पाएंगे बल्कि उसे देख भी पाएंगे क्योंकि इमेज को भी टेक्स्ट में शामिल रखा जाएगा. ऐसा करने से यूजर्स को एक नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलता है. इतना ही नहीं यूजर्स बार्ड से सीधे इमेज के लिए भी पूछ सकते हैं और आपको इमेज के साथ सोर्स भी दिखाया जाएगा. आपको बता दें कि इस नए फीचर के आने के साथ ही कंपनी कई अन्य खासियत ओं को भी शामिल करेगी जिसमें कई भाषाओं का सपोर्ट और इमेज जनरेशन के साथ गूगल लेंस का इस्तेमाल करने जैसी खूबियां शामिल होंगी जो यूजर्स को चैट जीपीटी की तुलना में एक बेहतरीन एक्सपीरियंस ऑफर करेंगी. 

Trending news