How to Find WiFi Password: कई ऐसा होता है कि लोग अपने घर में वाई-फाई लगवा तो लेते हैं लेकिन, उसका पासवर्ड भूल जाते हैं. ऐसे में लोगों को अपने वाई-फाई से कोई नया डिवाइस कनेक्ट करने में परेशानी होती है. आइए आपको वाई-फाई का पासवर्ड पता लगाने का तरीका बताते हैं.
Trending Photos
WiFi Password: हाई इंटरनेट स्पीड के लिए ज्यादातर अपने घर में Wi-Fi लगवाना पसंद करते हैं. लेकिन, कई ऐसा होता है कि लोग अपने घर में वाई-फाई लगवा तो लेते हैं लेकिन, उसका पासवर्ड भूल जाते हैं. ऐसे में लोगों को अपने वाई-फाई से कोई नया डिवाइस कनेक्ट करने में परेशानी होती है. खासकर अगर कोई नया मेहमान या दोस्त आपके घर आए और वाई-फाई का पासवर्ड मांगे तो. लेकिन, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको आसान तरीके बताते हैं जिससे आप अपने कनेक्टेड डिवाइस से अपना भूला हुआ वाई-फाई पासवर्ड आसानी से ढूंढ सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि क्या करना है.
Android डिवाइस में
एंड्रॉयड डिवाइस पर अपना पासवर्ड ढूंढने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स पर क्लिक करें. इसके बाद नेटवर्क पर जाएं और फिर वाई-फाई ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद कनेक्टेड वाई-फाई नेटवर्क के नाम के बगल में गियर आइकन पर क्लिक करें. यहां आप शेयर पर टैप करें और अपनी पहचान की पुष्टि करें. यहां आपको वाई-फाई शेयर करने के लिए एक QR कोड दिखाई देगा. इसी के नीचे वाई-फाई का पासवर्ड लिखा होगा.
Samsung Galaxy में
सैमसंग गैलेक्सी डिवाइस में वाई-फाई का पासवर्ड ढूंढने के लिए सेटिंग्स > कनेक्शन > वाई-फाई में जाएं. कनेक्टेड वाई-फाई नेटवर्क के बगल में गियर आइकन पर टैप करें. फिर, स्टार वाले पासवर्ड फील्ड के बगल में आंख के आइकन पर टैप करें और अपनी पहचान की पुष्टि करें. इससे वाई-फाई पासवर्ड सादे टेक्स्ट में दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें - यूजर की उम्र पहचानने के लिए Instagram ला रहा AI से चलने वाला फीचर, जानें कैसे करेगा काम
iPhone में
आईओएस डिवाइस में सेटिंग्स ऐप खोलें. वाई-फाई पर क्लिक करें और कनेक्टेड नेटवर्क के बगल में नीले घेरे वाले i पर टैप करें. पासवर्ड पर क्लिक करें. आपको अपना iPhone पासकोड या फेस आईडी दर्ज करके अपनी पहचान कन्फर्म करनी होगी. पिन दर्ज करने या फोन को अपने चेहरे के सामने रखने से पासवर्ड दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें - iPhone पर मिलता है कॉल पढ़ने वाला फीचर, मजेदार हो जाती है बातें, जरूर करें इस्तेमाल
Windows लैपटॉप या कम्प्यूटर में
विंडो लैपटॉप या कम्प्यूटर में वाई-फाई का पासवर्ड ढूंढने के लिए सेटिंग्स > स्टार्ट मेन्यू > नेटवर्क और इंटरनेट > वाई-फाई में जाएं. इसके बाद कनेक्टेड नेटवर्क का नाम सबसे ऊपर दिखाई देगा. नाम पर टैप करें ताकि वाई-फाई नेटवर्क प्रॉपर्टीज दिखाई दें. इसके बाद एक नई स्क्रीन खुलेगी जिसमें वाई-फाई नेटवर्क के बारे में जानकारी दिखाई देगी. यहां व्यू वाई-फाई सिक्योरिटी की पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया डायलॉग बॉक्स खुलेगा जिसमें वाई-फाई पासवर्ड सादे टेक्स्ट में दिखाई देगा.