सिंगल फोन में चलाएं दो अलग-अलग WhatsApp Account: जान लें पूरा प्रोसेस
Advertisement
trendingNow11411118

सिंगल फोन में चलाएं दो अलग-अलग WhatsApp Account: जान लें पूरा प्रोसेस

Whats App Account: आपने अभी तक किसी स्मार्टफोन में एक ही whatsapp अकाउंट इस्तेमाल किया होगा लेकिन क्या आप कि आप एक ही स्मार्टफोन में दो whatsapp अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं. 

सिंगल फोन में चलाएं दो अलग-अलग WhatsApp Account: जान लें पूरा प्रोसेस

Dual WhatsApp: WhatsApp आजकल हर कोई इस्तेमाल करता है लेकिन ज्यादातर लोग एक स्मार्टफोन में सिर्फ एक ही WhatsApp Account इस्तेमाल करते हैं, हालांकि आप चाहें तो एक ही स्मार्टफोन में आप 2 WhatsApp इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको ये बात मजाक लग रही है तो बता दें कि ऐसा किया जा सकता है और वो भी बड़ी आसानी के साथ. आज हम आपको ऐसा करने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिसकी बदौलत आप एक ही स्मार्टफोन में दो WhatsApp Account इस्तेमाल कर पाएंगे और अपने काम आसानी से कर पाएंगे.  

क्या है इसका प्रोसेस 

आपको 2 WhatsApp अकाउंट चलाने के लिए बेहद ही आसान स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे. सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड डिवाइस की सेटिंग में जाना पड़ेगा. अब आपको नीचे स्क्रॉल करना होगा और एप्स पर टैप करना होगा. इसके बाद आपको डुएल एप्स को चुनना होगा और क्रिएट टैप करना पड़ेगा. इसके बाद यूजर्स को डुएल एप सपोर्टेड एप्स से व्हाट्सएप को चुनना होगा.

अब यूजर्स को डुएल एप्स को टॉगल करना होगा और डिवाइस के व्हाट्सएप डुएल एप को सेट होने के लिए इंतजार करना पड़ेगा. अब आपको एप लॉन्चर में वापस जाना पड़ेगा और ऐप आइकन के साथ व्हाट्सएप खोलना पड़ेगा. अब आप दूसरे नंबर का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप सेट करें. इस प्रक्रिया की बदौलत आप आसानी से शाओमी के डिवाइसेज में दो अकाउंट चला सकते हैं.

कुछ लोगों को इस प्रोसेस के बारे में जानकारी नहीं होती है लेकिन आप चाहे तो हमारे बताए गए तरीके को आसमा कर इस प्रक्रिया को अंजाम दे सकते हैं और बेहद ही आसानी से सिंगल स्मार्टफोन में दो अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं और अपने करीबियों के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ सकते हैं.

Trending news