IndiGo ने व्हाट्सएप पर अपना नया AI बुकिंग असिस्टेंट, 6Eskai, लॉन्च कर दिया है. जी हां, आपने बिलकुल सही सुना, अब आप दोस्तों से चैट करते हुए ही अपनी ट्रैवल प्लानिंग कर सकते हैं. अब फ्लाइट टिकट बुक कराना, चेक-इन करना, बोर्डिंग पास बनवाना, फ्लाइट का स्टेटस पता करना, या घूमने फिरने से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब पाना, ये सब WhatsApp पर ही हो जाएगा.
Trending Photos
अब फ्लाइट बुक कराना और भी आसान हो गया है. IndiGo ने व्हाट्सएप पर अपना नया AI बुकिंग असिस्टेंट, 6Eskai, लॉन्च कर दिया है. जी हां, आपने बिलकुल सही सुना, अब आप दोस्तों से चैट करते हुए ही अपनी ट्रैवल प्लानिंग कर सकते हैं. IndiGo का ये 6Eskai कोई साधारण असिस्टेंट नहीं है. ये Google पार्टनर Riafy के बनाए एक खास AI प्लेटफॉर्म पर काम करता है.
आसानी से होगी टिकट बुक
अब फ्लाइट टिकट बुक कराना, चेक-इन करना, बोर्डिंग पास बनवाना, फ्लाइट का स्टेटस पता करना, या घूमने फिरने से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब पाना, ये सब WhatsApp पर ही हो जाएगा. ये बिलकुल आपके जेब में घूमने का एक निजी असिस्टेंट जैसा है. खास बात ये है कि ये आपकी भाषा, हिंदी, अंग्रेजी या तमिल में बात कर सकता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ +91 7065145858 पर व्हाट्सएप मैसेज भेजें.
6Eskai को खास बनाने वाली चीज ये है कि ये Google Cloud की बड़ी भाषा मॉडल टेक्नॉलॉजी पर चलता है. इसका मतलब है कि आप बार-बार फ्लाइट भरने वाले हैं तो ये आपका सफर और भी आसान बना देगा. ये आपकी बात को बहुत अच्छे से समझेगा और थोड़े मज़ाक के साथ आपकी मदद करेगा. ये सिर्फ आपका काम पूरा ही नहीं करेगा बल्कि इसे पूरा करते हुए आपको मजा भी आएगा.
6Eskai आपकी किसी भी ट्रैवल जरूरत को पूरा कर सकता है. टिकट बुक करवाना हो, डिस्काउंट ढूंढना हो, या ऑनलाइन चेक-इन करना हो, ये सब 6Eskai कर सकता है. अपनी सीट चुननी है, ट्रिप प्लान करनी है, या कोई सवाल पूछना है? कोई बात नहीं. अगर कभी भी आपको किसी असली एजेंट से बात करनी पड़े, तो 6Eskai उन्हें भी आपके लिए ढूंढ सकता है.