धम से गिरा iPhone 15 का प्राइस, सस्ते में खरीदने की लगी होड़, जल्दी करें ऑर्डर
Advertisement
trendingNow12340323

धम से गिरा iPhone 15 का प्राइस, सस्ते में खरीदने की लगी होड़, जल्दी करें ऑर्डर

Apple iPhone 15 Price Drop: आईफोन 15 लेटेस्ट फीचर्स, बेहतर कैमरा या तेज प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही इस वक्त ये शानदार डिस्काउंट पर भी मिल रहा है. अगर आप आईफोन 15 लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है. 

धम से गिरा iPhone 15 का प्राइस, सस्ते में खरीदने की लगी होड़, जल्दी करें ऑर्डर

Apple iPhone 15 Price Cut: iphone 15 पर लॉन्च के बाद से ही कई बार अच्छी डील्स मिल रही हैं. इसकी कीमत में भारी गिरावट आई है और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से इसे कम दाम में खरीदा जा सकता है. आईफोन 15 लेटेस्ट फीचर्स, बेहतर कैमरा या तेज प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही इस वक्त ये शानदार डिस्काउंट पर भी मिल रहा है. अगर आप आईफोन 15 लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है. लेकिन फोन खरीदने से पहले ऑफर की पूरी जानकारी जरूर पढ़ लें.

fallback

iPhone 15 ऑफर 
अमेजन पर अभी 128GB का ब्लैक आईफोन 15 की असल कीमत ₹79,900 है. लेकिन 11% डिस्काउंट के बाद ये घटकर ₹70,999 हो गई है. डिस्काउंट सिर्फ इतना ही नहीं है. इस फोन पर 38,700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करके इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज करने वाले फोन की कीमत उसके मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है. इससे फोन की कीमत घटकर ₹32,299 हो जाएगी. इसके अलावा इस फोन पर कुछ बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिनसे इसकी कीमत और कम हो जाएगी. 

यह भी पढे़ं:- धड़ाम से गिरे Samsung Galaxy S23 Ultra के दाम, सस्ते में खरीदने के लिए लग गई लंबी लाइन, जल्दी करें बुक 

iphone 15 फीचर्स

डिस्प्ले और डिजाइन
आईफोन 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है और ये पांच रंगों - पिंक, यलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक में आता है. डिजाइन पिछले मॉडल जैसा है, लेकिन इसमें लेटेस्ट iPhone 14 Pro मॉडल वाली Dynamic Island नॉच दी गई है.

बेहतर कैमरा
आईफोन 15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जो पहले वाले मॉडल से बेहतर फोटो लेता है, खासकर कम रौशनी में और पोर्ट्रेट मोड में.

यह भी पढ़ें:- स्मार्टफोन मार्केट में लौट आई रौनक, इस कंपनी का रहा जलवा, धड़ाधड़ बिके यूनिट्स 

बैटरी लाइफ
Apple का दावा है कि iPhone 15 की बैटरी पूरे दिन चलती है. आम इस्तेमाल में ये 9 घंटे से ज्यादा चल सकती है.

प्रोसेसर
इस फोन में A16 बायोनिक चिप लगा है जो पिछले मॉडल के A15 चिप से तेज है. प्रो मॉडल में भी यही चिप लगा है.

चार्जिंग पोर्ट
iPhone 15 में पुराने लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB Type-C पोर्ट दिया गया है.

Trending news