IRCTC से हर बार मिलेगी Confirm Ticket, तत्काल बुकिंग करते समय बस इस ऑप्शन को करें क्लिक
Advertisement
trendingNow11244740

IRCTC से हर बार मिलेगी Confirm Ticket, तत्काल बुकिंग करते समय बस इस ऑप्शन को करें क्लिक

हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे देरी नहीं होगी और टिकट बुकिंग करना आसान हो जाएगा. Ticket Booking करने के लिए आपको बस कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा.

 

IRCTC से हर बार मिलेगी Confirm Ticket, तत्काल बुकिंग करते समय बस इस ऑप्शन को करें क्लिक

Railway Ticket Booking में जरा सी देरी हो जाए तो रिजर्वेशन नहीं मिल पाता है. ऐसे में तत्काल टिकट के भरोसे ही रहना पड़ता है. उसमें भी जरा सी देरी सीट कंफर्म नहीं हो पाती. ऐसे में हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे देरी नहीं होगी और टिकट बुकिंग करना आसान हो जाएगा. Ticket Booking करने के लिए आपको बस कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा. आपको बस IRCTC पर एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. आइए बताते हैं कैसे टिकट को जल्दी से बुक कर सकते हैं...

इंटरनेट स्पीड हो स्मूथ

जल्दी टिकट बुक करने की होड़ में हम भूल जाते हैं कि जहां आप मौजूद हैं वहां इंटरनेट स्पीड मिल रही है या नहीं. इसलिए सबसे पहले देखें कि आपके डिवाइस में इंटरनेट स्पीड अच्छी हो.

टाइमिंग का रखें ध्यान

तत्काल टिकट बुक करने के लिए सही समय पर ऑनलाइन रहना जरूरी होता है. AC की तत्काल टिक बुक का समय 10 बजे होता है, इसलिए ध्यान रखें कि 9.58 तक आप लॉगिन कर लें. स्लीपर क्लास में तत्काल टिकट बुक करने का समय 11 बजे होता है. ऐसे में 10.58 पर लॉगिन कर लें. लॉगिन के तुरंत बाद तत्काल काउंटर खुलने से पहले आपको मास्टर लिस्ट बना लेना चाहिए.

क्या है मास्टर लिस्ट?

जब आप तत्काल टिकट बुक करने बैठते हैं तो लिमिटेड ही सीट रहती हैं. उसमें खुद की सीट पाने के लिए हमें अपनी कुछ पर्सनल डीटेल्स डालनी होती हैं. उसमें आधार कार्ड का नंबर भी डालना होता है. फिल करने में इतना समय चला जाता है कि टिकट पहले ही बुक हो जाती हैं. ऐसे में मास्टर लिस्ट आपके बहुत काम आएगी. मास्टर लिस्ट में अगर आप पहले ही अपनी जरूरी डिटेल्स डाल देंगे तो टिकट बुक करते समय आपको कुछ नहीं करना है. नेम पर क्लिक करते ही नीचे आपकी जारी डिटेल्स आ जाएंगी. उस पर क्लिक करते ही डिटेल्स ऑटो फिल हो जाएंगी. आपका समय बच जाएगा. 

मास्टर लिस्ट में कैसे ऐड करें डिटेल्स?

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 'माई प्रोफाइल' सेक्शन में मास्टर लिस्ट बनाएं. नाम, आयु, आईडी कार्ड प्रकार, भोजन और बर्थ प्रिफरेंस जैसे विवरण सहित सभी पैसेंजर डिटेल्स के साथ लिस्ट बनाएं. 

सिर्फ करना होगा पेमेंट

चाहे आप यूपीआई, आईआरसीटीसी वॉलेट या किसी अन्य पेमेंट मेथर्ड का उपयोग करें. सुनिश्चित करें कि आपके पास जल्दी से पैसे ट्रांसफर करने और अपना टिकट बुक करने के लिए पर्याप्त धन है.

Trending news