हम आपको जियो के प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जो कम प्राइज प्वाइंट पर आता है. अच्छी बात यह है कि यह 5जी वेलकम ऑफर के साथ आते हैं. इसमें आपको अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलता है. आइए नजर डालते हैं जियो के 56 दिन वाले प्लान्स...
Trending Photos
Reliance Jio कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स लेकर आता है, जो कई बेनिफिट्स ऑफर करता है. अगर आप 56 दिन वाले प्लान्स को लेना पसंद करते हैं तो हम आपको जियो के प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जो कम प्राइज प्वाइंट पर आता है. अच्छी बात यह है कि यह 5जी वेलकम ऑफर के साथ आते हैं. इसमें आपको अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलता है. आइए नजर डालते हैं जियो के 56 दिन वाले प्लान्स...
Jio 56 Days Validity Prepaid Plans
रिलायंस जियो ने 56 दिनों की वैलिडिटी वाले विभिन्न प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं, जो अलग-अलग कैटेगरी में आते हैं. यहां सभी 56 दिनों की योजनाएं हैं जिन्हें आप टेलीकॉम से खरीद सकते हैं - 533 रुपये, 589 रुपये, 479 रुपये और 529 रुपये. इन प्लानों में कुछ में 1.5 जीबी डेटा के साथ आते हैं, जबकि कुछ में 2 जीबी डेटा के साथ आते हैं. कुछ प्लानों में JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.
Jio 533 Plan Details
रिलायंस जियो का 533 रुपये का प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में डेली 2 जीबी डेटा की सुविधा है, जिससे आप रोजाना इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही, यह प्लान ट्रूली अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है, जिससे आप अपने प्रियजनों के साथ बिना किसी परेशानी के बातें कर सकते हैं. इसमें 100 एसएमएस/दिन की सुविधा भी शामिल है. इस प्लान के अतिरिक्त लाभों में JioTV, JioCinema और JioCloud भी शामिल हैं.
Jio 589 Plan Details
जियो का 589 रुपये का प्लान भी 56 दिनों की वैधता के साथ आता है और डेली 2 जीबी डेटा की सुविधा है. इस प्लान के साथ उपभोक्ताओं को JioSaavn Pro की अतिरिक्त सदस्यता भी प्रदान की जाती है. इसके अलावा, इस प्लान में असीमित वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन की सुविधा भी है. जियो यूजर्स को इस प्लान के साथ JioTV, JioCloud और JioCinema जैसे विभिन्न विशेषताओं का भी लाभ मिलता है.
Jio 479 Plan Details
रिलायंस जियो का 479 रुपये का प्लान 56 दिनों के लिए सक्रिय है और इसमें कुल 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन की सुविधा होती है. कंज्यूमर्स को इस प्लान के साथ JioTV, JioCloud और JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.