देश की टॉप 4 टेलीकॉम कंपनियां यानी जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स लाता है. यह प्लान खासकर उन लोगों के लिए है, जो सेकंडरी सिम को यूज करते हैं. आइए जानते हैं इन चारों के पास इस प्लान में क्या-क्या मिलता है....
Trending Photos
कम कीमत वाले प्रीपेड प्लान्स काफी डिमांड में रहते हैं. भारत में अभी भी लोग मंथली प्लान को ज्यादा तवज्जो देते हैं. वो इसलिए क्योंकि वो हर महीने अपने ऑप्शन्स खुले रखते हैं. 200 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स लोगों की पहली पसंद होते हैं. देश की टॉप 4 टेलीकॉम कंपनियां यानी जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स लाता है. यह प्लान खासकर उन लोगों के लिए है, जो सेकंडरी सिम को यूज करते हैं. आइए जानते हैं इन चारों के पास इस प्लान में क्या-क्या मिलता है....
BSNL Rs 199 Plan
बीएसएनएल का 199 रुपये का प्लान, 30 दिनों की लाइफ स्पैन के साथ आता है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, और रोजाना 2GB डेटा का आनंद मिलता है. इससे यह स्पष्ट होता है कि इस प्लान के अंतर्गत इस्तेमाल होने वाले डेटा की कुल गणना 60GB की है. जब 2GB उपयोग सीमा (FUP) पार कर जाता है, तो स्पीड 40 Kbps तक कम हो जाती है
Airtel Rs 199 Plan
भारती एयरटेल के 199 रुपये के प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, और कुल 300 एसएमएस मिलते हैं. साथ ही, इस योजना में मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक भी शामिल हैं. एयरटेल इस प्लान के साथ 5 रुपये का टॉकटाइम भी दे रहा है.
Vodafone Idea Rs 199 Plan
वोडाफोन आइडिया के 199 रुपये के प्लान में 18 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में रोजाना 1GB हाई-स्पीड डेटा शामिल है. इसमें वीआई मूवीज़ और टीवी बेसिक का बंडल भी है. FUP डेटा की सीमा पार होने पर स्पीड 64 Kbps तक गिर जाती है. इसके अलावा, यह प्लान असीमित वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस का लाभ भी प्रदान करता है.
Jio Rs 199 Plan
जियो के 199 रुपये के प्लान में 23 दिनों की सर्विस वैलिडिटी है. इस प्लान के अंतर्गत, ग्राहक को प्रतिदिन 1.5GB डेटा का बंडल मिलता है, जिससे कुल 1.55GB का उपयोग किया जा सकता है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस, और JioTV, JioCinema, और JioCloud जैसे Jio ऐप्स भी शामिल हैं. FUP डेटा सीमा पार होने पर स्पीड 64 Kbps तक गिर जाती है, लेकिन उपयोगकर्ता को निरंतर सेवाएं प्राप्त रहती हैं.