Mark Zuckerberg ने एक नया हुनर सीखा है और सोशल मीडिया पर सबके साथ शेयर किया है. उन्होंने तलवार बनाने का तरीका सीखा. जी हां, उन्होंने खुद ही एक कटाना (Katana) बनाई, जो जापान की एक खास पारंपरिक तलवार होती है.
Trending Photos
फेसबुक (Facebook) के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को कई तरह के काम करना आता है, हाल ही में उन्होंने एक नया हुनर सीखा है और सोशल मीडिया पर सबके साथ शेयर किया है. उन्होंने तलवार बनाने का तरीका सीखा. जी हां, उन्होंने खुद ही एक कटाना (Katana) बनाई, जो जापान की एक खास पारंपरिक तलवार होती है. ये बहुत तेज और मजबूत होती है, और इसकी एक तरफ ही धार होती है. इसे पकड़ने के लिए दोनों हाथों का इस्तेमाल किया जाता है. पहले जमाने में समुराई योद्धा अपनी रक्षा के लिए और दिखावे के लिए कटाना का इस्तेमाल करते थे.
हथोड़ा मार-मारकर पिघलाया स्टील
मार्क जुकरबर्ग ने जापानी तलवार बनाने वाले एक मास्टर की मदद से खुद ही एक कटाना बनाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिनमें वो कटाना बनाने की प्रक्रिया को दिखा रहे हैं. एक तस्वीर में जुकरबर्ग उस मास्टर के साथ खड़े हैं, तो दूसरी तस्वीर में वो अपनी बनाई हुई कटाना पकड़े हुए हैं. एक वीडियो में मास्टर और जुकरबर्ग दोनों एक खास स्टील पर हथौड़े से चोट मारकर कटाना का आकार दे रहे हैं. आखिरी वीडियो में जुकरबर्ग अपनी नई बनी हुई कटाना को चलाते हुए दिख रहे हैं.
लोगों को पसंद आ रहा वीडियो
मार्क जुकरबर्ग ने कटाना बनाने के बारे में सीखने के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उनकी पोस्ट को काफी पसंद किया गया और लोगों ने उनकी इस उपलब्धि की सराहना की. कुछ लोगों ने उनके इस नए हुनर को "बचपन का सपना पूरा होना" बताया तो कुछ ने उनकी तुलना निंजा से भी की. कुल मिलाकर, लोगों ने जुकरबर्ग के इस प्रयास की सराहना की.
पाल रहे हैं गाय भी
जनवरी में, मार्क जुकरबर्ग ने अपने कामों की लिस्ट में एक नया काम और जोड़ा. ये अरबपति अब ये बताकर चर्चा में हैं कि वो "दुनिया का सबसे बेहतरीन मांस" बनाने के लिए अपने खेत पर गायें पाल रहे हैं. फिटनेस के लिए मशहूर जुकरबर्ग ने बताया कि हवाई के कौआई द्वीप पर स्थित को'ओलाऊ रैंच में उन्होंने मवेशी पालना शुरू कर दिया है.