'Mark Zuckerberg हैं सबसे बेकार Boss', मेटा के कर्मचारियों ने खोल डाले सारे राज
एक इंटरनल सर्वे से पता चला है कि मेटा के अधिकांश कर्मचारी जुकरबर्ग की नेतृत्व शैली से नाखुश हैं, क्योंकि केवल 26 प्रतिशत कर्मचारी ही उनके नेतृत्व में आश्वस्त हैं, वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट बताती है.
Trending Photos
Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग कंपनी को फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को ठीक करने के लिए कई बड़े कदम उठा रहे हैं. इस साल की शुरुआत में मार्क ने 2023 को कुशलता का साल बताया था और मीटिंग में कहा था कि वो कंपनी को मजबूत और अधिक चुस्त करेंगे. लेकिन यह फैसला कर्मचारियों के लिए ठीक नहीं निकला. इस साल मार्च में कंपनी ने करीब 10 हजार लोगों को जॉब से निकाल दिया. इससे पहले कंपनी ने 11 हजार लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया था.
एक इंटरनल सर्वे से पता चला है कि मेटा के अधिकांश कर्मचारी जुकरबर्ग की नेतृत्व शैली से नाखुश हैं, क्योंकि केवल 26 प्रतिशत कर्मचारी ही उनके नेतृत्व में आश्वस्त हैं, वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट बताती है.
मेटा कर्मचारी बोले- मार्क जुकरबर्ग अच्छे बॉस नहीं
मेटा ने एक इंटरनल सर्वे किया, जिसके अनुसार केवल 26 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि वे नेतृत्व को लेकर आश्वस्त हैं. अक्टूबर 2022 में किए गए पहले के एक सर्वे में, यह संख्या 5 प्रतिशत बढ़ी थी.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस साल मई में मेटा के हालिया दौर की छंटनी से पहले लेटेस्ट सर्वे किया गया था. इसके अलावा, 43 प्रतिशत कर्मचारियों ने कहा कि वे कंपनी में 'मूल्यवान' महसूस करते हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी से कर्मचारियों का मनोबल गिरा है.