पंखे से सस्ते मिनी कूलर गर्मियों में कर देंगे आपको चिल! कीमत 1000 से भी कम
Advertisement
trendingNow12652234

पंखे से सस्ते मिनी कूलर गर्मियों में कर देंगे आपको चिल! कीमत 1000 से भी कम

पंखे से सस्ते मिनी कूलर गर्मियों में आपको ठंडी हवा दे सकते हैं. इनकी कीमत 1000 रुपये से भी कम है. वहीं ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर इन कूलर्स पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

mini cooler

Cheap Coolers: गर्मियों की शुरूआत हो चुकी है. ऐसें में अगर आप एक नया कूलर या पंखा खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन या फ्लिपकार्ट पर कुछ ऑफर्स मिल सकते हैं. आपको बताते हैं 1000 से भी कम की कीमत वाले मिनी कूलर्स के बारे में जो गर्मियों में आपको पंखे से ज्यादा ठंडक दे सकते हैं.

ZNOWIQZ's MiNi CoOlEr FoR RoOm CoolInG

ये मिनी रूम कूलर बेहद कम दाम पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर मिल रहा है. इस पर 74 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर भी चल रहा है, जिसके बाद आप इस मात्र 777 रुपये खर्च कर के अपना बना सकते हैं.

Generic MiNi CoolEr 

इस मिनी कूलर पर 74 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. जिसके बाद इसकी कीमत मात्र 998 रुपये रह गई है. ऑफर अप्लाई करने के बाद आपको 30 रुपये तक का कैशबक भी डील के साथ मिल सकता है.

DRASHTI FAB  MiNi CoOlEr 

ये मिनी कूलर आप अमेजन से मात्र 600 रुपये में खरीद सकते है. ऑफर अप्लाई करने के बाद आपको 18 रुपये तक का कैशबक भी डील के साथ मिल सकता है.

Glorial Star 3-1 Mini Evaporative Air Cooler

अमेजन पर ये मिनी कूलर 60 प्रतिशत तक के डिस्काउंट ऑफर के साथ मिल रहा है. जिसके बाद इसकी कीमत 799 रुपये केवल रह गई है.ऑफर अप्लाई करने के बाद आपको 23 रुपये तक का कैशबक भी डील के साथ मिल सकता है.

KMCA Portable Air Cooler

इस मिनी कूलर पर 71 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. जिसके बाद इसकी कीमत 735 रुपये रह गई है. ऑफर अप्लाई करने के बाद आपको 22 रुपये तक का कैशबक भी डील के साथ मिल सकता है.

ये भी पढ़िए 

Apple मचाएगा तहलका! Earbuds में डालने वाला है कैमरा, जानिए क्या-क्या करेगा

JioTeleOS: Smart TV में Jio के ऑपरेटिंग सिस्टम का चलेगा जादू! मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

 

Trending news