गर्मी में पुराना कूलर दे रहा है गरम हवा? तुरंत करें ये 3 काम; घर को बना देगा शिमला जैसा ठंडा
Advertisement
trendingNow11213100

गर्मी में पुराना कूलर दे रहा है गरम हवा? तुरंत करें ये 3 काम; घर को बना देगा शिमला जैसा ठंडा

Cooler Tips And Tricks: अगर आपके पास भी पुराना कूलर है और वो ठंडी हवा नहीं दे रहा है, तो हम आपको ऐसी तीन तरकीब बता रहे हैं, जिससे आपका पुराना कूलिंग भी AC जैसी हवा देगा...

 

गर्मी में पुराना कूलर दे रहा है गरम हवा? तुरंत करें ये 3 काम; घर को बना देगा शिमला जैसा ठंडा

Cooler Tips And Tricks: भारत में गर्मी सबसे चरम पर है. तापमान 45 डिग्री से पार पहुंच चुका है और गरम हवा लोगों को परेशान कर रही हैं. इससे बचने के लिए AC-कूलर ही काम आ रहे हैं. कुछ लोग नया AC खरीद रहे हैं तो वहीं कुछ पुराने कूलर से ही काम चला रहे हैं. अगर आपके पास भी पुराना कूलर है और वो ठंडी हवा नहीं दे रहा है, तो हम आपको ऐसी तीन तरकीब बता रहे हैं, जिससे आपका पुराना कूलिंग भी AC जैसी हवा देगा. इन 3 टिप्स से आपका काम आसान हो जाएगा और आपको नया कूलर खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी...

वेंटिलेशन होना जरूरी

अगर आपने कूलर को ऐसी जगह रखा है, जहां वेंटिलेशन नहीं है तो कूलर ठंडी नहीं बल्कि उमस पैदा करेगा. कूलर को पर्याप्त वेंटिलेशन की जरूरत होती है. कूलर ठंडा तभी करेगा, जब हवा कमरे से बाहर निकलेगी.

सीधे धूप में न रखें कूलर

लोग अक्सर यह गलती कर बैठते हैं. जहां ज्यादा धूप पड़ती है, लोग वहां कूलर को प्लेस कर देते हैं. इससे ठंडी हवा नहीं मिल पाती है. कूलर को ऐसी जगह रखें जहां सीधे धूप न पड़ रही हो. अगर घर में हर तरफ धूप आती है, तो ऐसी व्यवस्था करें, जिससे कूलर पर सीधे धूप न पड़े.

खुली जगह पर रखें कूलर

कूलर नया हो या पुराना... उसको हमेशा खुली जगह पर रखें. आसान शब्दों में समझें तो, खुले एरिया में कूलर ठंडी हवा देगा. इसलिए कूलर को खिड़की पर फिक्स कर दें या जाली वाले दरवाजे के पास ही रखें.

Trending news