Trending Photos
सैमसंग ने भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Galaxy A06 5G लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन 6.7-इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. यह फोन Android 15 पर आधारित One UI 7 पर काम करता है, जिससे यूज़र्स को एक स्मूथ और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अनुभव मिलता है. आइए जानते हैं Galaxy A06 5G की कीमत और फीचर्स...
कीमत
Samsung Galaxy A06 5G को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है. बेस मॉडल में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत ₹10,499 है. मिड वेरिएंट में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत ₹11,499 रखी गई है. वहीं, टॉप मॉडल 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत ₹12,999 है. यह स्मार्टफोन ब्लैक, ग्रे और लाइट ग्रीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. इसके अलावा, सैमसंग ने Samsung Care+ प्रोग्राम के तहत ₹129 में एक साल की स्क्रीन रिप्लेसमेंट का भी ऑफर दिया है, जिससे यूज़र्स को अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी.
स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy A06 5G में 6.7-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो एक पावरफुल और एफिशिएंट चिपसेट है. फोन में RAM Plus फीचर भी दिया गया है, जिससे RAM को वर्चुअली 12GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा और बैटरी
Galaxy A06 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जबकि दूसरा 2MP डेप्थ सेंसर के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में IP54 रेटिंग है, जिससे यह डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट बनता है. यह 12 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है, जिससे बेहतर नेटवर्क कवरेज मिलता है. डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे यह जल्दी चार्ज होता है और लंबे समय तक चलता है.