1 जनवरी से बदल गया SIM खरीदने का नियम, अब ऐसे ही नहीं कर पाएंगे परचेज, करवाना पड़ेगा ये जरूरी काम
Advertisement
trendingNow12038322

1 जनवरी से बदल गया SIM खरीदने का नियम, अब ऐसे ही नहीं कर पाएंगे परचेज, करवाना पड़ेगा ये जरूरी काम

Sim Card: 1 जनवरी से सिम कार्ड खरीदने के लिए आपको वर्चुअल KYC करवाना पड़ेगा और तब जाकर ही आप सिम कार्ड खरीद पाएंगे, ऐसे सिम कार्ड की बिक्री होने से फर्जी सिम कार्ड निकलवाने में मुश्किल हो जाएगी. 

1 जनवरी से बदल गया SIM खरीदने का नियम, अब ऐसे ही नहीं कर पाएंगे परचेज, करवाना पड़ेगा ये जरूरी काम

SIM Card New Rules: साइबर ठगी के बढ़ते हुए मामले देखते हुए सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है. 1 जनवरी से सिम खरीदने का नियम बदल गया है. फर्जी सिम कार्ड्स का इस्तेमाल करके लोगों से लगातार ठगी को अंजाम दिया जाता रहा है, हालांकि नए साल से ऐसे मामलों पर लगाम लग जाएगी और ऐसा सरकार मानकर चल रही है. दरअसल सिम खरीदने का नया नियम ही ऐसा है जो अब फर्जी सिम कार्ड्स पर लगाम लगा देगा. 

1 जनवरी से पूरी तरह बदल जाएगा नियम 

1 जनवरी से सिम कार्ड खरीदने के लिए आपको वर्चुअल KYC करवाना पड़ेगा और तब जाकर ही आप सिम कार्ड खरीद पाएंगे, ऐसे सिम कार्ड की बिक्री होने से फर्जी सिम कार्ड निकलवाने में मुश्किल हो जाएगी. जब फर्जी सिम कार्ड नहीं निकलेंगे तो साइबर ठगी और लगातार फर्जी सिम कार्ड्स से चलाए जा रहे स्कैम पर लगाम लग जाएग. 

सिम सेल प्वाइंट 

सरकार द्वारा शुरू किया गया ये निया अब सिम विक्रेताओं पर भी नजर रखेगा और विक्रेता को सिम कार्ड सेल प्वाइंट की जानकारी भी देनी होगी, ऐसा इसलिए है क्योंकि भविष्य में अगर कोई ऐसा मामला सामने आता है जिसमें किसी व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया है तो सिम सेल प्वाइंट की मदद से उस मामले की छानबीन करने में मदद मिल पाएगी. 

रजिस्ट्रेशन करवाना होगा सबसे जरूरी 

जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2024 से सिम कार्ड को लेकर जो नया नियम लागो हो रहा है उसके तहत अब फ्रेंचाइजी, डिस्ट्रीब्यूटर, प्वाइंट ऑफ सेल एजेंट्स, सभी को को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना ही पड़ेगा और ऐसा ना करने पर वो बिक्री नहीं कर पाएंगे. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए टेलीकॉम डीलर्स और एजेंट्स के पास एक साल तक का समय होगा, इसी समय में उन्हें रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा कर लेना पड़ेगा. 

Trending news