Swiggy Instamart Shopping List Feature: स्विगी इंस्टामार्ट ने एक नया फीचर पेश किया है, जिसका नाम "शॉपिंग लिस्ट" फीचर है. इस फीचर को यूजर का काम आसान करने के लिए लाया गया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Trending Photos
Swiggy Instamart New Feature: स्विगी इंस्टामार्ट ने एक नया फीचर पेश किया है, जिसका नाम "शॉपिंग लिस्ट" फीचर है. इस फीचर को यूजर का काम आसान करने के लिए लाया गया है. इसकी मदद से यूजर को प्लेटफॉर्म पर अपनी आसानी से अपनी ग्रोसरी लिस्ट को बनाने और मैनेज करने में मदद मिलेगी. इस फीचर की मदद से सामान अपने आप कार्ट में जुड़ जाएगा. वर्तमान में यह फीचर पायलट फेज में है. कंपनी का दावा है कि शॉपिंग लिस्ट फीचर का उद्देश्य ग्रोसरी शॉपिंग को सरल बनाना है. आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
यूजर के सुझाव पर जोड़ा जा रहा फीचर
इस फीचर को एक X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) यूजर के सुझाव पर जोड़ा जा रहा है. इस फीचर का आइडिया गब्बर सिंह नाम के एक्स यूजर की पोस्ट से आया है. पोस्ट में यूजर ने भारत में लोगों की शॉपिंग की आदतों के बारे में बताया है. जैसे लोगों को जो भी सामाना खरीदना होता है वह उसकी एक लिस्ट बना लेते हैं और फिर दुकानदार को लिस्ट दे देते हैं. इसके बाद दुकानदार लिस्ट में लिखा सामाना निकाल देता है. उन्होंने आगे बताया कि प्लेटफॉर्म पर एक-एक करके सामाना को चुनना काफी परेशानी भरा होता है. उन्होंने ऐसा एक फंक्शन बनाने की बात कही जिससे लिस्ट को अपलोड कर सकें और फिर सारा सामान अपने आप कार्ट में शामिल हो जाए.
Guys at letsblinkit Swiggy ZeptoNow Please listen.
Indian shop via shopping lists. They go to a shop, give the list to the shopkeeper, he gets everything, It’s very difficult to search, pick the quantity & add to cart items one by one on your platforms.
Pls give a…
— Gabbar GabbbarSingh October 26 2024
वायरल हो रहा पोस्ट
यूजर को यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इस पोस्ट को अब तक 7.3 लाख बार देखा जा चुका है और स्विगी पहला क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म था जिसने इस पोस्ट पर रिप्लाई किया. स्विगी के को-फाउंडर फणि किशन ए ने पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि"हमने आपको सुना @GabbbarSingh यह फीचर पायलट फेज में है और हम इसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक बढ़ाएंगे. यहां आपकी शॉपिंग लिस्ट का एक छोटा डेमो है".
Well we heard you GabbbarSingh
The feature is in pilot phase and we will be scaling it up to all the users gradually. Here's a small demo of your Shopping List SwiggyInstamart https://t.co/ltIjjihH0J twitter.com/UP9xqg7zti
— Phani Kishan A phanikishan October 26 2024
यह भी पढ़ें - क्या फिर से महंगे होंगे रिचार्ज! कीमत बढ़ाने के बाद Airtel के MD ने की टैरिफ बढ़ाने की मांग
कैसे काम करता है यह फीचर
फणि किशन ए ने एक डेमो वीडियो भी शेयर किया जिसमें दिखाया गया है कि स्विगी इंस्टामार्ट फीचर कैसे काम करता है और पोस्ट को भी 7.3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक बार यह फीचर लाइव हो जाने के बाद स्विगी इंस्टामार्ट यूजर्स को केवल अपनी शॉपिंग लिस्ट को ऐप पर अपलोड करना होगा और यह लिस्ट में लिखे आइटम्स को कार्ट में जोड़ देगा. इससे यूजर्स को लिस्ट के प्रत्येक आइटम को खोजने और जोड़ने की जरूरत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें - Reliance Jio का प्लान पैसा वसूल प्लान, कम कीमत में देता है सबसे ज्यादा वैलिडिटी, जानें फायदे