गांव की लड़की ने संघर्ष कर पाई अमेरिका में नौकरी, जॉब से निकाला तो कहा- ग्रामीण परिवार से हूं...
Advertisement
trendingNow11550674

गांव की लड़की ने संघर्ष कर पाई अमेरिका में नौकरी, जॉब से निकाला तो कहा- ग्रामीण परिवार से हूं...

गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों में छंटनी का दौर चल रहा है. जॉब जाने के बाद कई कर्मचारियों ने लिंक्डइन और ट्विटर पर इमोशनल पोस्ट किए हैं और वहां जॉब की तलाश कर रहे हैं. इनमें कई भारतीय भी शामिल हैं.

 

गांव की लड़की ने संघर्ष कर पाई अमेरिका में नौकरी, जॉब से निकाला तो कहा- ग्रामीण परिवार से हूं...

टेक कंपनियों की हालत काफी खराब है. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों में छंटनी का दौर चल रहा है. हजारों लोगों की नौकरी जाने के बाद कुछ लोग सदमे में आ गए, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके साथ ऐसा होगा. जॉब जाने के बाद कई कर्मचारियों ने लिंक्डइन और ट्विटर पर इमोशनल पोस्ट किए हैं और वहां जॉब की तलाश कर रहे हैं. इनमें कई भारतीय भी शामिल हैं. 

गांव से निकल कर पाई अमेरिका में नौकरी

गोल्डमैन सैक्स ने लगभग 3,200 कर्मचारियों को जॉब से निकाला है. उनमें भारत की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर शिल्पी सोनी भी शामिल हैं. छंटनी से प्रभावित होकर, शिल्पी सोनी ने लिंक्डइन पर अपनी स्थिति बताई और कहा कि कैसे वह भारत में एक ग्रामीण परिवार से आने के बावजूद अमेरिका में नौकरी पाने में सफल रही थीं.

शिल्पी सोनी ने पोस्ट कर लिखा, 'मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं विदेश में मास्टर डिग्री करने वाली अपने परिवार की पहली व्यक्ति हूं. मैं एक ग्रामीण परिवार से हूं इसलिए यहां आना सामाजिक और वित्तीय प्रतिबंधों को पार करते हुए एक रोलर कोस्टर राइड रही है.'

गूगल से निकाले गए कुणाल कुमार गुप्ता

कैलिफोर्निया में गूगल के टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर कुणाल कुमार गुप्ता ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, 'जैसा कि खबर है कि गूगल ने 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की है, दुर्भाग्य से, मैं भी प्रभावित हुआ हूं. गूगल में 3 साल और 6 महीने के बाद, मुझे एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया था कि मेरी सेवाएं प्रभावी रूप से समाप्त कर दी गई हैं.'

माइक्रोसॉफ्ट ने निकाला 10 हजार कर्मचारियों को

इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट ने लगभग 10,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया, जिसमें एक भारतीय मूल का कर्मचारी शामिल था, जिसे कंपनी को अपने जीवन के 21 साल देने के बाद बाहर कर दिया गया. माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट मैनेजर प्रशांत कमानी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'आज, मुझे सूचित किया गया कि माइक्रोसॉफ्ट में मेरी नौकरी समाप्त कर दी गई है. कॉलेज के बाद माइक्रोसॉफ्ट मेरी पहली नौकरी थी और मुझे अभी भी एक विदेशी भूमि पर आना याद है, जो पूरी तरह से घबराया हुआ और उत्साहित था, सोच रहा था कि जीवन में मेरे लिए क्या है.' आखिर में उन्होंने लिखा, 'यदि आप सॉफ्टवेयर मैनेजर पदों के लिए भर्ती करने वाले लोगों के बारे में जानते हैं, तो मुझे उनसे कनेक्ट करें'

(इनपुट-आईएएनएस)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news