Tech News: बजट फ्रेंडली हैं ये 5 ईयरबड्स, हजार रुपये में मिलेगा बेहतरीन साउंड, जानें फीचर्स
Advertisement
trendingNow12599561

Tech News: बजट फ्रेंडली हैं ये 5 ईयरबड्स, हजार रुपये में मिलेगा बेहतरीन साउंड, जानें फीचर्स

Tech News: जानिए, बजट फ्रेंडली 5 शानदार ईयरबड्स के बारे में. इनमें से एक की कीमत 1 हजार से रुपये से भी कम है. 

symbolic picture

Tech News: मार्केट में कई कंपनियों के ईयरबड्स उपलब्ध है. जिनमें किसी की कीमत ज्यादा है तो किसी की कम है. आपको बताते हैं आपके बजट फ्रेंडली 5 ईयरबड्स के बारे में. 

OnePlus Nord Buds 2

अगर आप क्वालिटी से समझौता करना पसंद नहीं करते हैं तो आप OnePlus के प्रीमियम इयरबड्स खरीद सकते हैं. इनकी कीमत अमेजन पर मात्र 1,599 रुपये है. 12.4mm ड्राइवर्स के साथ वन प्लस नॉर्ड बड्स-2 (OnePlus Nord Buds 2) आते हैं. साथ ही इन बड्स में क्वॉड-माइक्रोफोन सेटअप दिया गया है. इन बड्स में क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है. साथ ही IP55 रेटिंग इयरबड्स की है. 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ इन इयरबड्स में मिलती है.

Poco Pods 

पोको के ये शानदार पोड्स दिखने में तो स्टाइलिश हैं ही साथ ही इनकी कीमत भी बेहद सस्ती है.  1099 रुपये में Poco Pods को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. Poco Pods,  12mm ड्राइवर्स के साथ ते हैं. साथ ही इनकी बैटरी लाइफ 30 घंटों की है. साथ ही Poco Pods में कंपनी ENC का फीचर भी देती है.

TECSOX ALPHA 

TECSOX ALPHA में 13 MM के डायनामिक ड्राइवर्स हैं, इन बड्स में बास अच्छा है जो की बेहतरीन साउंड क्वालिटी देता है.TECSOX ALPHA की बैटरी लाइफ बहुत ही शानदार है. एक बार चार्ज करने पर ये ईयरबड्स 40 घंटे तक की प्लेबैक टाइम देते हैं. अमेजन से आप इन्हें 1299 रुपये में खरीद सकते हैं.

boAt Airdopes 91 TWS Price

बोट Airdopes 91 तीन रंगों में उपलब्ध हैं - एक्टिव ब्लैक, स्टाररी ब्लू और मिस्ट ग्रे. इनकी कीमत  अमेजन पर 699 रुपये है. . इनमें 50ms का लो लेटेंसी मोड है. साथ ही ये बड्स 13mm के ड्राइवर्स के साथ आते हैं.

Noise Buds N1 Pro TWS earbuds

"नॉइस बड्स एन1 प्रो" चार रंगों में आते हैं - काला, हरा, बैंगनी और बेज (हल्का पीला), इनकी शुरुआती कीमत सिर्फ 1498 रुपए रखी गई है. अजमेन से इन बड्स को खरीदा जा सकता है.नॉइस बड्स एन1 प्रो में 11 मिमी के ड्राइवर लगे हैं और इसमें कंपनी की खास चार्जिंग तकनीक ‘इंस्टाचार्ज’ है, जिससे 60 घंटे तक बैटरी चलती है. 

Trending news