Vodafone Idea Plans Validity Reduce: Vi ने 99 रुपये और 128 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता कम कर दी है. Q4 FY23 में टेल्को के ARPU में कोई QoQ ग्रोथ नहीं हुई थी. 99 रुपये और 128 रुपये के प्लान की वैलिडिटी कम करने से Vi को काफी मदद मिलने वाली है. आइए जानते हैं अब इन प्लान्स के साथ क्या बेनिफिट्स मिलेंगे...
Trending Photos
Vodafone Idea Plans Validity Reduce: Vodafone Idea (Vi) काफी परेशानियों का सामना कर रहा है. जियो और एयरटेल अपनी 5जी सर्विस को शुरू कर चुके हैं. लेकिन Vi अभी भी सर्विस शुरू नहीं कर पाया है. प्रॉफिट बढ़ाने के लिए Vi कई चीजों को कर रहा है. अब उसने 99 रुपये और 128 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता कम कर दी है. Q4 FY23 में टेल्को के ARPU में कोई QoQ ग्रोथ नहीं हुई थी. 99 रुपये और 128 रुपये के प्लान की वैलिडिटी कम करने से Vi को काफी मदद मिलने वाली है. आइए जानते हैं अब इन प्लान्स के साथ क्या बेनिफिट्स मिलेंगे...
वैलिडिटी कम करने का मतलब है कि जो लोग 99 रुपये वाला प्लान महीने भर के लिए कराते हैं, अब उनको महीने में दो बार रिचार्ज कराना होगा. यह वीआई के राजस्व को उच्च स्तर पर ले जाएगा और एआरपीयू में भी वृद्धि कर सकता है. ध्यान दें कि ये परिवर्तन वर्तमान में केवल मुंबई के टेलीकॉम सर्किल में दिखाई दे रहे हैं. आइए 99 रुपये और 128 रुपये के प्रीपेड प्लान की नई वैधता देखें...
Vodafone Idea Rs 99 Plan
पहले 99 रुपये के प्लान की वैधता 28 दिनों तक होती थी. हालांकि, अब इसे 15 दिनों के लिए कम कर दिया गया है. इसका अर्थ है कि प्लान की दैनिक कीमत 3.53 रुपये से बढ़कर 6.6 रुपये हो गई है. यहां तक कि प्लान के अन्य लाभ अभी भी समान रहेंगे, जैसे कि 200 एमबी डेटा और 99 रुपये के टॉकटाइम, लेकिन कोई एसएमएस नहीं मिलेगा.
Vodafone Idea Rs 128 Plan
मुंबई में 128 रुपये के प्लान की वैधता 28 दिनों से 18 दिनों के लिए कम कर दी गई है. इसका मतलब है कि इस प्लान की दैनिक उपयोग लागत 4.57 रुपये से बढ़कर 7.11 रुपये हो गई है. हालांकि, इस प्लान के लाभ अभी भी समान रहेंगे. यूजर्स को इस प्लान के अंतर्गत 10 स्थानीय ऑन-नेट नाइट मिनट + सभी स्थानीय/राष्ट्रीय कॉल 2.5 पैसे/सेकंड पर मिलेंगे. इसके अलावा, नाइट मिनट्स का लाभ रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक उपलब्ध होगा.