WhatsApp बन गया Scams का अड्डा! बचना चाहते हैं तो ये हैं 4 तरीके
Advertisement
trendingNow12106883

WhatsApp बन गया Scams का अड्डा! बचना चाहते हैं तो ये हैं 4 तरीके

WhatsApp पर घूमते रहते हैं और नई तकनीक से वाकिफ न रहने वाले लोगों को कई तरह से ठग लेते हैं. ज्यादातर हैकर लोगों को फंसाकर उनका निजी या बैंक का डेटा चुराकर पैसा कमाते हैं. हैकरों की बातों में न आएं और इन निशानों को पहचानना सीखें...

 

WhatsApp बन गया Scams का अड्डा! बचना चाहते हैं तो ये हैं 4 तरीके

ज्यादातर लोग दुनिया भर में बातचीत के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए इस ऐप पर हर तरह की बातें होती हैं. यही शायद एक वजह है कि कुछ धोखेबाज WhatsApp पर घूमते रहते हैं और नई तकनीक से वाकिफ न रहने वाले लोगों को कई तरह से ठग लेते हैं. ज्यादातर हैकर लोगों को फंसाकर उनका निजी या बैंक का डेटा चुराकर पैसा कमाते हैं. ये ठगी हमेशा सीधी नहीं होतीं, लेकिन कुछ ऐसे निशान होते हैं जिन्हें देखकर आप समझ सकते हैं कि आपको फंसाया जा रहा है. इसलिए हैकरों की बातों में न आएं और इन निशानों को पहचानना सीखें...

- पहला मेसेज बस 'हाय' या 'हाय [आपका नाम]' हो सकता है. जब आप जवाब देते हैं, तो दूसरी तरफ का व्यक्ति आपसे बातचीत शुरू करता है और आपका विश्वास जीतने की कोशिश करता है. फिर वह आपसे निजी जानकारी शेयर करने या पैसे भेजने के लिए कहता है. 

- धोखेबाज कभी-कभी ये नाटक भी कर सकते हैं कि वो आपका कोई परिचित है जिसका फोन खो गया है या वो यात्रा कर रहा है. अगर आपको शक है, तो उनसे ऐसा सवाल पूछें जिसका जवाब सिर्फ आपका वो परिचित ही जानता हो. आप उनसे वीडियो या कॉल भी कर सकते हैं ताकि उनकी असली पहचान पता चल सके.

- मेसेज अक्सर लॉटरी, जुआ, नौकरी, इन्वेस्टमेंट या लोन के बारे में होता है. याद रखें, अगर कोई चीज़ बहुत फायदेमंद लगती है तो वो शायद झूठ हो. 

कैसे बचें इन स्कैम्स से?

1. कोई भी शक हो तो खुद से सवाल करें- क्या ये कोई अनजान नंबर है?, क्या वो मुझे जल्दबाजी करने को कह रहा है?, क्या वो डरा रहा है या भरोसा करने के लिए कह रहा है?, क्या वो पैसे भेजने, पासवर्ड बताने, या कोई निजी जानकारी देने के लिए कह रहा है?

2. बातचीत बंद करें: कॉल काट दें या मैसेज का जवाब न दें. जो भी काम वो आपसे करवा रहा है, वो न करें, जैसे पैसे भेजना.

3. ब्लॉक या रिपोर्ट करें: यूजर को ब्लॉक करने से वे आपसे संपर्क नहीं कर पाएंगे. यूजर को रिपोर्ट करने से व्हाट्सएप को पता चलेगा कि वे गलत काम कर रहे हैं.

4. प्राइवेसी सेटिंग्स बदलें: कौन आपकी जानकारी देख सकता है, उसे कंट्रोल करने के लिए अपनी निजी सेटिंग्स बदलें. अपने अकाउंट को और मजबूत बनाने के लिए 2-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करें.

Trending news