Trending Photos
Apple ने iPhone 16e को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. हर साल कंपेयर किया जाता है कि किस देश में आईफोन कितने का मिल रहा है. कुछ सालों पहले तक तो सबसे सस्ते के मामले में भारत काफी पीछे रहा करता था. लेकिन अब मामला पूरी तरह से बदल गया है. किफायती के मामले में भारत टॉप देशों में आ चुका है. अगर कीमतें कम होती गईं तो यह कहना गलत नहीं होगा कि लोग एंड्रॉयड फोन को छोड़कर फ्लैगशिप आईफोन पर जाएंगे. आइए जानते हैं कि यह स्मार्टफोन भारत, अमेरिका, यूके, जापान और यूएई में कितनी कीमत पर उपलब्ध है और कौन सा देश इसे सबसे सस्ते दाम पर बेच रहा है....
iPhone 16e की कीमत: भारत, अमेरिका, यूके, जापान और यूएई
• भारत में, iPhone 16e की 128GB वेरिएंट की कीमत ₹59,900 है. 256GB वेरिएंट की कीमत ₹69,900 और 512GB मॉडल की कीमत ₹89,900 रखी गई है.
• अमेरिका में, iPhone 16e (128GB) $599 में उपलब्ध है, जो करीब ₹51,970 के बराबर है. यानी अमेरिका में यह भारत की तुलना में सस्ता है.
• यूके में, iPhone 16e (128GB) £599 में मिलता है, जो भारतीय मुद्रा में ₹65,460 के बराबर है. यह भारत से महंगा पड़ता है.
• जापान में, iPhone 16e की कीमत 99,800 येन है, जो भारतीय रुपये में ₹57,599 के आसपास बैठती है. यानी यह भारत से थोड़ा सस्ता है, लेकिन अमेरिका जितना सस्ता नहीं है.
• यूएई में, iPhone 16e (128GB) AED 2,599 में मिलता है, जो ₹61,470 के बराबर है. यह भारत से थोड़ा महंगा है.
कौन सा देश सबसे सस्ता iPhone 16e बेच रहा है?
अगर कीमतों की तुलना करें, तो अमेरिका सबसे सस्ता iPhone 16e बेचता है, उसके बाद जापान, फिर भारत आता है. जापान और भारत में कीमत में ज्यादा फर्क नहीं है. यूके और यूएई में यह भारत से भी महंगा है.
iPhone 16e के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
iPhone 16e में 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें Face ID सेंसर चौड़ी नॉच में मौजूद हैं. Apple ने इसमें Action Button जोड़ा है, जो पहले सिर्फ iPhone 15 Pro में था. इस बटन को कैमरा खोलने, Do Not Disturb मोड ऑन करने या अन्य सुविधाओं के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है.
फोन में Apple का नया A18 चिपसेट दिया गया है, जो A13 चिप (iPhone 11) की तुलना में 80% तेज परफॉर्मेंस देता है. इसमें 6-कोर CPU, 4-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine दिया गया है, जो AI प्रोसेसिंग को 6 गुना तेज बना सकता है. AI-आधारित फीचर्स जैसे Genmoji, Writing Tools और ChatGPT इंटीग्रेशन इस नए मॉडल का हिस्सा हैं.
कैमरा और बैटरी लाइफ
iPhone 16e में 48MP का Fusion रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 2x टेलीफोटो जूम की सुविधा है। डिफ़ॉल्ट रूप से यह 24MP क्वालिटी की इमेज लेता है, लेकिन 48MP हाई-क्वालिटी फोटो लेने का भी ऑप्शन देता है. कैमरा में नाइट मोड, HDR और पोर्ट्रेट मोड जैसी खूबियां हैं। सेल्फी के लिए 12MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी की बात करें तो यह फोन 26 घंटे तक वीडियो प्लेबैक सपोर्ट करता है. इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. इसके अलावा, Satellite आधारित मैसेजिंग और Emergency SOS फीचर्स भी दिए गए हैं, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ये सुविधाएं भारत में उपलब्ध होंगी या नहीं.