Xiaomi ने अपने फोन्स में नया अपडेट जारी किया है. YouTube पर अगर आपने पेमेंट करके प्रीमियम सर्विस नहीं ली है तो आप एक साथ दूसरी ऐप चलाते वक्त बैकग्राउंड में वीडियो नहीं देख सकते.
- Xiaomi ने अपने फोन के लिए जो नया अपडेट जारी किया है उसमें एक अहम बदलाव है. अब आप यूट्यूब वीडियो को स्क्रीन बंद करके बैकग्राउंड में नहीं चला पाएंगे (हालांकि आवाज आती रहेगी). इस बदलाव की वजह से कई लोग परेशान हैं. इससे ये सवाल भी उठा है कि फोन बनाने वाली कंपनियां और ऐप बनाने वाली कंपनियां (जैसे Google) आपस में कैसे काम करती हैं.
- फ्री में नहीं मिलेगा फीचर
- ये जानना जरूरी है कि YouTube पर अगर आपने पेमेंट करके प्रीमियम सर्विस नहीं ली है तो आप एक साथ दूसरी ऐप चलाते वक्त बैकग्राउंड में वीडियो नहीं देख सकते. Xiaomi अपने फोन में फ्री में कुछ ऐसा ही फीचर देता था, मगर ये जल्द ही बंद हो जाएगा.
- इन सॉफ्टवेयर वाले नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल
- पहले तो बता दें कि कई Xiaomi यूजर्स को ये बात परेशान कर सकती है. दरअसल, जो फीचर उन्हें मिलता था वो अब बंद हो रहा है. इस फीचर की वजह से आप स्क्रीन बंद करके (सिर्फ आवाज सुनकर) यूट्यूब वीडियो चला सकते थे. ये फीचर कई तरह के सॉफ्टवेयर वाले Xiaomi फोन में मिलता था, जैसे HyperOS, MIUI 14, MIUI 13 और MIUI 12. अब आप ये फीचर इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
- अगर आप और वीडियो बैकग्राउंड में चलाना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा. ये सब्सक्रिप्शन हर महीने ₹129 का है और इससे आपको यूट्यूब म्यूजिक ऐप भी मिल जाता है. ये फीचर बंद होने की असल वजह तो Xiaomi बता नहीं रहा, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें किसी बड़ी कंपनी, शायद YouTube वाली Google को खुश रखने के लिए ये फैसला लेना पड़ा.
- Xiaomi की आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, उनके फोन में से बैकग्राउंड में वीडियो चलाने का फीचर हटाया जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कंपनी को कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. इन नियमों के चलते कंपनी को अपने फोन में कुछ बदलाव करने पड़ रहे हैं, जो वायरलेस अपडेट (OTA) के जरिए किए जाएंगे.