Advertisement
trendingPhotos2351570
photoDetails1hindi

ये हैं उत्तराखंड के 5 सबसे खतरनाक टूरिस्ट प्लेस, जहां बीमार लोगों को नहीं जाना चाहिए

भारत में कई खूबसूरत घूमने वाली जगहे है जहां घूमने के लिए दूर दूर से लोग आते है. लेकिन क्या आप को पता है देश 5 ऐसी भी जगहे है जिसको खतरनाक माना जाता है.

खलिया टॉप

1/5
खलिया टॉप

खलिया टॉप उतराखंड के पिथौरागढ़ में है. इसकी ऊंचाई 3200 मीटर के लगभग है. उंचाई वाले जगहों पर माउंटेन सिकनेस का खतरा होता है. जिससे हार्ट अटैक आ सकता है. इस लिए यहां पर सांस और दिल की बीमारी वाले लोगों जाने से बचना चाहिए.

आदि कैलाश

2/5
आदि कैलाश

आदि कैलाश भी पिथौरागढ़ में है इसकी ऊंचाई 4200 मीटर के लगभग है. यहां पर भी सांस और दिल की बीमारी वाले लोगों को जाने से बचना चाहिए.

टिफिन टॉप

3/5
टिफिन टॉप

नैनीताल का टिफिन टॉप काफी ऊंचाई पर है जहां पर जाने के लिए चढाई करनी पड़ती है. इस लिए यहां बीमार लोगों को जाने से बचना चाहिए.

हेमकुंड साहिब

4/5
हेमकुंड साहिब

सिखों के पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है. इस वित्र तीर्थ स्थल की ऊंचाई 4632 मीटर के लगभग है. अगर आप अक्सर बीमार रहते है और हेमकुंड साहिब जा रहे है तो अपनी डॉक्टर की सलाह लेकर ही जाएं.

 

केदारनाथ

5/5
केदारनाथ

केदारनाथ की ऊंचाई लगभग 3500 मीटर है. यहां पर भी कई लोगों की जान माउंटेन सिकनेस से गई है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़