Travel Tips: अस्थमा के मरीज कभी न जाएं इन जगहों पर, जान पर आ सकती है बात
Advertisement
trendingNow11294077

Travel Tips: अस्थमा के मरीज कभी न जाएं इन जगहों पर, जान पर आ सकती है बात

Asthmatic Patients: हम सभी को छुट्टियां में घूमना बहुत पसंद होता है. लेकिन अगर आपको अस्थमा है तो इन जगहों पर घूमना आपके लिए रिस्की साबित हो सकता है. 

 

फाइल फोटो

Travel Tips For Asthmatic Patients: अस्थमा धीरे- धीरे एक आम बीमारी बनती जा रही है. अस्थमा के मरीजों को जितना हो सके बहुत ऊंचे  स्थानों पर जाने से बचना चाहिए, नहीं तो बात जान पर भी आ सकती है. कई लोग बिलकुल भी इन बातों का ध्यान नहीं रखते और अस्थमा को नजरअंदाज करके ऐसी जगहों पर घूमने चले जाते हैं. परिणामवश कई बार वहां पर या फिर वहां से लौटने के बाद उनकी  तबीयत बिगड़ जाती है. आइए आपको बताते हैं उन जगहों के बारे मे जहां अस्थमा के मरीजों को जाने से बचना चाहिए.

Pahalgam- पहलगाम कश्मीर के सबसे सुंदर पहाड़ी इलाकों में से एक है. दुनियाभर से लोग यहां पर घूमने आते हैं. इस पर्वतीय स्थल की ऊंचाई लगभग 12000 फीट है जहां पर  Oxygen लेवल काफी कम हो जाता है, इसलिए ये जगह अस्थमा के मरीजों के घूमने के लिए रिस्की हो सकता है.

Spiti Valley- Spiti Valley भारत की सबसे खूबसूरत और शांत जगहो में से एक है. लेकिन ये अस्थमा के मरीजों  के घूमने के लिए एक अच्छा Option नहीं है. यहां  Oxygen का लेवल घटने के कारण लोगों को सांस लेने में बहुत तकलीफ होने लगती है.

Darjeeling-  Darjeeling घूमने का सबसे बढ़िया समय मार्च से जून तक होता है. बारिश के मौसम मे यहां का तापमान गिरकर 1 Degree तक पहुंच जाता है. जिन लोगों को अस्थमा है उन्हें यहां पर घूमने से बचना चाहिए क्योंकि कम तापमान में asthma attacks आने के Chances बढ़ जाते है. 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news