Chhattisgarh Chunav: छत्तीसगढ़ के पांच साल बाद एक बार फिर चुनाव का बिगुल बज चुका है. बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. विधानसभा के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होगा. इस चुनाव से संबंधित पल-पल के अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें..
Trending Photos
Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां जोर लगा रही हैं. प्रदेश भर में छोटे बड़े सभी नेता प्रचार के लिए पूरा दम लगाए हुए हैं. 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ का गठन होने के बाद राज्य में 2003 में पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अजीत जोगी की सरकार को हराकर सरकार बनाई थी. बाद में पार्टी ने 2008 और 2013 में भी जीत हासिल की. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी के विजय रथ को रोककर रमन सिंह के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया. कांग्रेस ने इस चुनाव में 90 सदस्यीय विधानसभा में से 68 सीट जीती थी. अब 2023 में एक बार फिर कांग्रेस भूपेश बघेल के नाम पर चुनाव में है तो वहीं बीजेपी पीएम मोदी के सहारे चुनाव में उतरी है. अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें..