Viral Video: वीडियो को देखकर यह लग रहा है कि लड़की ने यह सब सिर्फ और सिर्फ वीडियो बनाने के लिए किया है. लेकिन उसके साथ यह घटना हो गई, शायद उसे पता ही नहीं था. फिलहाल इसका वीडियो सामने आया है.
Trending Photos
Garbage Van: रील्स बनाने के चक्कर में लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. कई बार लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं. कुछ इसी प्रकार का एक मामला सामने आया है जब एक लड़की वीडियो बनाने के चक्कर में कचरे की गाड़ी में बैठ कर चली गई. उसके साथ जो कुछ हुआ वह उसी के मोबाइल कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद इसे पूरी दुनिया ने देखा.
दरअसल, हाल ही में इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की अपने मोबाइल कैमरे को ऑन करके एक डस्टबिन के सामने खड़ी होती है और वीडियो जैसे ही शुरू होता है वह चुपचाप जाकर डस्टबिन में बैठ जाती है. ऐसा वह क्यों करती है यह समझ से परे है. लेकिन जैसे ही वह बैठती है तब तक कचरे की गाड़ी आ जाती है.
जैसे ही वहां कचरे की गाड़ी पहुंचती है, वह ऑटोमेटिक तरीके से कचरे के डिब्बे उठाती है और उसे ऊपर ले जाकर पटक देती है. इसके बाद खाली डस्टविन को ठीक उसी स्थान पर रख दिया जाता है. लेकिन इस बीच जो हुआ वह हैरान कर देने वाला है. डस्टविन में बैठी लड़की को कचरे की गाड़ी अपने साथ लेकर चली जाती है और लड़की के पास इतना भी समय नहीं था कि वह उससे बच जाए.
यह वीडियो कब का है और कहां का है इस बात की तो पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन यह वीडियो वायरल जरूर हो रहा है. हालांकि कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि यह वीडियो एडिटेड है. वहीं कुछ यूजर्स का यह कहना है कि यह वीडियो असली है, लेकिन जानबूझकर बनाया गया है. फिलहाल यह वीडियो वायरल हो रहा है.
Scare fail pic.twitter.com/4tZjR7hMDr
— Fun Viral Vids (@Fun_Viral_Vids) June 19, 2023