Spinal: रीढ़ की हड्डी का दर्द कुछ चीजों के खाने से गायब हो सकता है. इसलिए आपको अपनी डाइट में ऐसी चीजें शामिल करनी होगी, जिससे इससे फायदा मिले.
Trending Photos
Spinal: रीढ़ की हड्डी मजबूत करनी है तो सिर्फ और सिर्फ अपनी डाइट को बदलना होगा.अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा नट्स और हरी सब्जियों को शामिल करना होगा, तभी जाकर आपकी रीढ़ की हड्डी मजबूत रहेगी. खराब लाइफस्टाइल के चलते रीढ़ की हड्डी का कमजोर होना एक आम शिकायत बनती जा रही है. इसलिए कहा जाता है कि अपने खान-पान में हमें बहुत खास ध्यान रखना पड़ता है. ऐसे में कोशिश करें कि अपनी डाइट में ऐसी चीजें खाएं, जो आपकी रीढ़ की हड्डी को मजबूत करें. तो चलिए जानते हैं कि ऐसी कौन-सी चीजें हमें खानी चाहिए, जिससे रीढ़ की हड्डी मजबूती हो सकती है.
माना जाता है कि हरी पत्तेदार सब्जियां सभी मर्ज की दवा है. यह हमारे शरीर की रीढ़ की हड्डी मजबूत करने में अहम योगदान निभाती है. हरी पत्तेदार सब्जियों में आप पालक रोज खा सकते हैं. दरअसल, हरी पत्तेदार सब्जियों में पोषक तत्व काफी मात्रा में मौजूद होता है, जो हड्डी को मजबूती प्रदान करने में अहम होती हैं.
इसके अलावा आप नारंगी सब्जियां भी खा सकते हैं. इसको खाने से भी रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है. इसमें आप सीताफल, शकरकंद और गाजर भी खा सकते हैं.
इसके साथ ही रीढ़ की हड्डी मजबूत करने के लिए आप बादाम और अखरोट जैसे नट्स खा सकते हैं. दरअसल, बादाम, कैल्शियम और विटामिन-ई का अच्छा स्रोत है. माना जाता है कि अखरोट में अन्य नट्स की तुलना में ओमेगा-3 एस होते हैं. इसके साथ ही इसको खाने से शरीर में सूजन भी नहीं होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)