Monsoon Hair Care Tips: बारिश के मौसम में रफ और ड्राय हो गए हैं बाल, तो आजमाएं ये 4 होममेड हेयर मास्क
Advertisement
trendingNow11804534

Monsoon Hair Care Tips: बारिश के मौसम में रफ और ड्राय हो गए हैं बाल, तो आजमाएं ये 4 होममेड हेयर मास्क

Hair Care Tips: आज हम आपके लिए मॉनसून स्पेशल हेयर मास्क लेकर आए हैं जोकि आपके बालों को अंदरूनी पोषण प्रदान करते हैं जिससे आपके बालों को नमी प्राप्त होती है जोकि आपको रूखेपन और फ्रिजीनेस से छुटकारा दिलाने का भी काम करता है. 

Monsoon Hair Care Tips: बारिश के मौसम में रफ और ड्राय हो गए हैं बाल, तो आजमाएं ये 4 होममेड हेयर मास्क

DIY Hair Packs For Monsoon: बारिश का मौसम आते ही आपके बाल डल और डैमेज होने लगते हैं. ऐसे में बालों को आंतरिक पोषण की जरूरत होती है. इसलिए आज हम आपके लिए मॉनसून स्पेशल हेयर मास्क लेकर आए हैं जोकि आपके बालों को अंदरूनी पोषण प्रदान करते हैं जिससे आपके बालों को नमी प्राप्त होती है जोकि आपको रूखेपन और फ्रिजीनेस से छुटकारा दिलाने का भी काम करता है. इस हेयर मास्क की मदद से आपके बाल कोमल, मुलायम और चमकदार भी बनते हैं, तो चलिए जानते हैं (DIY Hair Packs For Monsoon) मॉनसून स्पेशल हेयर मास्क.......

मॉनसून के लिए हेयर पैक्स (Hair Packs For Monsoon)

दही हेयर मास्क
इसके लिए आप दही में 1 बड़ा चम्मच शहद डालकर पेस्ट तैयार करेें. फिर आप इसको बालों में लगाने से पहले उन्हें गीला कर लें. इसके बाद आप इसको बालों में करीब आधे घंटे से लेकर 45 मिनट तक लगाकर धो लें. 

एग हेयर मास्क
इसके लिए आप 1 अंडे में आधे नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. फिर आप तैयार मास्क को अपने बालों पर करीब 40 मिनट तक लगाकर पहले पानी से और फिर किसी माइल्ड शैंपू से धोकर साफ कर लें. 

बनाना हेयर मास्क
इसको बनाने के लिए आप 1 केले को लेकर अच्छे से मैश कर लें. फिर आप इसमें 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद डालकर मिलाएं. फिर आप तैयार मास्क को अपने बालों पर अच्छी तरह से लगाकर करीब 20-25 मिनट तक छोड़ें. इसके बाद आप इसको धोकर साफ कर लें. 

एलोवेरा हेयर मास्क
इसके लिए आप एलोवेरा जेल को आलू के रस के साथ अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार करें. फिर आफ इसको बालों में करीब आधा घंटे तक लगाकर अच्छी तरह से वॉश कर लें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news