Trending Photos
ढाका: बांग्लादेश की सरकार के हिंदू अल्पसंख्यकों की रक्षा के तमाम वादों की पोल एक बार फिर से खुली है. बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक मंदिर को गुरुवार रात कट्टरपंथियों ने निशाना बनाया है. कट्टरपंथियों ने मंदिर में तोड़फोड़ की और लूटपाट की. इस दौरान कई लोगों के जख्मी होने की भी खबर है.
जानकारी के मुताबिक, हाजी शफीउल्लाह के नेतृत्व में 200 से अधिक लोगों ने कल शाम करीब 7 बजे ढाका के वारी में 222 लाल मोहन साहा स्ट्रीट पर इस्कॉन राधाकांत मंदिर पर हमला किया, तोड़फोड़ की और लूटपाट की. इस हमले में कई हिंदू लोग जख्मी हो गए.
ISKCON Radhakanta temple in Bangladesh's Dhaka vandalised yesterday. More details awaited.
— ANI (@ANI) March 18, 2022
ये भी पढ़ें: रूसी हमले में यूक्रेन की मशहूर एक्ट्रेस की मौत, कीव में हुआ भयंकर रॉकेट हमला
बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले का ये पहला मामला नहीं है. पिछले साल ही नवरात्रि के दौरान कुछ दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले किए गए थे. इस दौरान कई मंदिरों पर भी हमले हुए थे. इस हिंसा में 2 हिंदुओं समेत 7 लोगों की मौत हुई थी. तब भी ढाका स्थित इस्कॉन मंदिर पर हमला हुआ था.
ये भी पढ़ें: पहले यूक्रेन की तोपों को बनाया निशाना, अब कीव पर बड़े हमले की फिराक में है रुस
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था एकेएस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 9 साल के भीतर बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर लगभग 4000 बार हमले हुए. इनमें से तो 1678 केवल धार्मिक मामले थे. इसके अलावा अन्य अत्याचार की घटनाएं भी सामने आईं.
LIVE TV