महिला ने शातिराना अंदाज में की 1.7 करोड़ की ठगी, प्लास्टिक सर्जरी करवाकर भाग गई थाईलैंड, अब दो देशों में भुगतनी होगी सजा
Advertisement
trendingNow12493707

महिला ने शातिराना अंदाज में की 1.7 करोड़ की ठगी, प्लास्टिक सर्जरी करवाकर भाग गई थाईलैंड, अब दो देशों में भुगतनी होगी सजा

चीन की एक महिला ने बड़ी ही शातिराना अंदाज में लोगों से पैसे ऐंठे और फिर अपना देश छोड़कर थाइलैंड चली गई. यहां वो बीच-बीच में कुछ ऐसी हरकतें करती थी जिससे लोगों के शक में आ गई. इसके बाद जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो कई हैरान करने वाले खुलासे हुए. 

महिला ने शातिराना अंदाज में की 1.7 करोड़ की ठगी, प्लास्टिक सर्जरी करवाकर भाग गई थाईलैंड, अब दो देशों में भुगतनी होगी सजा

अब तक आपने फिल्मों में देखा होगा कि लोग चोरी करने के बाद खुद की पहचान छिपाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवा लेते हैं, लेकिन अब हकीकत में भी एक ऐसा मामला सामने आया है. एक महिला ने 1.5 मिलियन युआन से ज्यादा की ठगी की और अधिकारियों से बचने के लिए सर्जरी करवाली. महिला को थाई पुलिस ने हाल ही में एक गुप्त सूचने मिलने के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक स्थानीय निवासियों द्वारा एक गुप्त सूचना मिली. जिसमें बताया कि एक 30 वर्षीय महिला बैंकॉक में रह रही थी और वह संदिग्ध लग रही थी. उन्होंने कहा कि महिला को अक्सर अपना चेहरा ढंकते और मास्क पहने देखा जाता था, जिससे संदेह हुआ कि वह एक अवैध अप्रवासी हो सकती है. 

650 दिन पहले खत्म हो गया था वीजा

गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अधिकारी महिला के फ्लैट पर पहुंच गए. जिस समय अधिकारी वहां पहुंचे तो महिला फूड डिलीवरी लेने के लिए नीचे आ रही थी. अधिकारियों ने महिला को रोककर उसका पासपोर्ट चेक करवाने को कहा. पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि महिला ने 2022 के अंत में एक टूरिस्ट के रूप में थाईलैंड आई थी और वीज़ा की अवधि से 650 दिन पहले खत्म हो गई थी लेकिन वो अभी भी वहीं रह रही थी. जिसके बाद पुलिस ने महिला को महिला को वीज़ा की अवधि से ज़्यादा समय तक रुकने के कारण गिरफ़्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: टूट रहा है अफ्रीका महाद्वीप! क्या पूरी दुनिया के लिए नई खतरे की घंटी है?

कैसे की इतनी बड़ी ठगी:

हालांकि, कहानी में एक और मोड़ बाकी था. जांच के दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बर्खास्तगी से पहले एक मशहूर एयरलाइन के लिए फ्लाइट अटेंडेंट थी. जल्द ही उन्हें पता चला कि महिला इंटरपोल की ब्लू नोटिस लिस्ट में भी है.कथित तौर पर 2016 और 2019 के बीच महिला एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में पद का वादा करके छह लोगों को ठग चुकी थी. इसके बाद उसने प्लास्टिक सर्जरी करवाई और थाईलैंड भाग गई. रिपोर्टों के अनुसार महिला ने एक फ्लाइट अटेंडेंट की नकली ऑनलाइन प्रोफ़ाइल बनाई अक्सर अलग-अलग विदेशी जगहों की तस्वीरें पोस्ट करती थी, जिससे उसका पेज देखकर लोगों को यकीन आ जाए. उसने 2014 में लोगों को बेवकूफ बनाना शुरू कर दिया था.

यह भी पढ़ें: फूंक दिए खरबों डॉलर, बना डालीं गगनचुंबी बिल्डिंगें, मगर रहता कोई नहीं; ये हैं चीन के भूतहा शहर

दो देशों में भुगतनी होगी सजा:

एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला को पहले थाई कानून के तहत अपने वीज़ा की अवधि से ज़्यादा समय तक रहने के लिए सजा दी जाएगी. उसके बाद उसे वापस चीन भेज दिया जाएगा, जहां उसे अपनी धोखाधड़ी से जुड़े आरोपों का सामना करना पड़ेगा, जिसमें एक नकली व्यक्तित्व बनाना और लोगों के पैसे ठगना शामिल है. यह पहली बार नहीं है जब किसी अपराधी ने अधिकारियों से बचने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई हो. कई हत्याओं के लिए वांछित चीन की एक महिला लाओ रोंगज़ी सर्जरी के ज़रिए पुलिस की गिरफ़्त से बचने में कामयाब रही। उसे 2019 में पकड़ा गया और 2023 में उसे फांसी दे दी गई.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

Trending news