Donald Trump- Stormy Daniels: पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ संबंध और उन्हें गलत तरीके से लाभ पहुंचाने के आरोप में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार देर शाम कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने अदालती सुनवाई में खुद को पूरी तरह बेकसूर बताया.
Trending Photos
Donald Trump under arrest in Porn Star Case: पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) से संबंध और उसे अनुचित लाभ पहुंचाने के आरोप में मुकदमे का सामना कर रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार देर शाम कोर्ट में पेश हुए. पेशी से पहले अमेरिका के नियमानुसार उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. इस दौरान मैनहट्टन कोर्ट के बाहर उनके समर्थक बड़ी संख्या में जमे रहे. पुलिस ने भी हिंसा की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम रखे.
ट्रंप ने खुद को बताया बेगुनाह
सूत्रों के मुताबिक ट्रंप (Donald Trump)को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) से संबंध और उसे अनुचित लाभ पहुंचाने के आरोप में 34 मामलों में आरोपी बना गया है. कोर्ट में पेशी पर ट्रंप ने खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि अपने बिजनेस रिकार्ड में कोई गड़बड़ी नहीं की है. सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन पर 1 लाख 22 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया. इसके बाद ट्रंप अपने सुरक्षा काफिले के साथ कोर्ट से निकल गए.
क्या था पूरा मामला
आरोप है कि 2016 में ट्रंप की टीम ने एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को डॉनल्ड ट्रंप के साथ अफयेर से जुड़े मसले पर चुप्पी साधने के लिए 1 लाख 30 हज़ार अमेरिकी डॉलर का पेमेंट किया था. ये पेमेंट ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने किया. मगर ट्रंप ने जब कोहेन को ये रकम लौटाई तो इसे लीगल फ़ीस बताया.
ट्रंप पर वोटर्स के साथ धोखाधड़ी का आरोप
इसी मामले को लेकर ट्रंप (Donald Trump) पर बिजनेस रिकॉर्ड्स में झूठ बोलने का आरोप लगा. जो न्यूयॉर्क के कानून के मुताबिक अपराध है. आरोप ये भी है कि इससे चुनाव कानून का भी उल्लंघन हुआ है क्योंकि कोहेन के जरिए डेनियल्स को पेमेंट करके वे वोटरों को ये नहीं जानना देना चाहते थे कि उनका कोई अफेयर था.
पोर्न स्टार के खुलासे हुए आया था भूचाल
एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) के मुताबिक डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ उनकी पहली मुलाकात साल 2006 में एक गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान हुई थी. डेनियल्स का दावा है कि पहली मुलाकात में ही ट्रंप ने उन्हें डिनर के लिए बुलाया. इस मुलाकात को लेकर ही डेनियल्स ने दावा किया कि ट्रंप ने उस दिन उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए जबकि वो इसके लिए तैयार नहीं थी. हालांकि ट्रंप ने इन आरोपों से इनकार किया. मगर इसके बाद ट्रंप ने डेनियल्स पर जबरन वसूली का आरोप लगाया और 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले ट्रंप ने चुप रहने के लिए डेनियल्स को 1 करोड़ रुपये दिए. इसी मसले को मैनहैटन कोर्ट ने कानून के उल्लंघन के तौर पर लिया.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi -अब किसी और की जरूरत नहीं