Israel Hezbollah News: हिज्बुल्लाह ने शनिवार को इजरायल पर सबसे भयावह हमला कर दिया. उसने फुटबॉल ग्राउंड में खेल रहे बच्चों पर रॉकेट बरसा दिया, जिसमें 9 की जान चली गई.
Trending Photos
Hezbollah attacks Israel: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग जहां अभी तक जारी है. वहीं इस युद्ध का अब धीरे- धीरे विस्तार होता नजर आ रहा है. लेबनान में सक्रिय हिज्बुल्ला आतंकियों ने शनिवार को इजरायल पर भयानक हमला किया. रॉकेटों से किए गए इस हमले में इजरायल के 9 लोगों के मारे जाने की खबर है. मरने वालों में कई बच्चे शामिल हैं. इस हमले के बाद हिज्बुल्लाह पर इजरायल का पलटवार होना तय माना जा रहा है. ऐसे में युद्ध की ज्वाला और भड़क जाए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.
फुटबॉल ग्राउंड पर दागे रॉकेट
रिपोर्ट के मुताबिक हिज्बुल्ला के आतंकियों ने शनिवार को इजरायल के मजदल शम्स में बने फुटबॉल ग्राउंड पर ताबड़तोड़ रॉकेट दागे. हमले इतने तेज और भयावह थे कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. इन हमलों में ग्राउंड में खेल रहे लोग बड़ी संख्या में हताहत हो गए. हमले का शिकार बनने वालों में बच्चों की संख्या काफी ज्यादा बताई जा रही है.
हमले में मारे गए 9 बच्चे
इजरायली मीडिया के मुताबिक यह हमला लेबनान में सक्रिय हिज्बुल्लाह आतंकियों की ओर से की गई. इस हमले में 9 बच्चों के मारे जाने और कईयों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. पिछले साल इजरायल- हमास के बीच शुरू हुए युद्ध के बाद से इजरायल पर यह हिज्बुल्लाह का सबसे खतरनाक हमला माना जा रहा है.
अब इजरायल जरूर करेगा पलटवार
एक्सपर्टों का कहना है कि इस भयावह हमले के बाद अब इजराल- हमास युद्ध का विस्तार होना तय हो गया है. इजरायल इस हमले का जवाब जरूर देगा और इसका खामियाजा हिज्बुल्ला समेत लेबनान को भुगतना पड़ेगा. इस अटैक के बाद हिज्बुल्लाह ने अब तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. माना जा रहा है कि इजरायल ने इस हमले के बारे में अपने पश्चिमी सहयोगी देशों को भी सूचित कर दिया है.