अमेरिका में भारतीयों ने दिखाई एकजुटता, कनाडा-बांग्‍लादेश के हिंदुओं के समर्थन में की रैली
Advertisement
trendingNow12530109

अमेरिका में भारतीयों ने दिखाई एकजुटता, कनाडा-बांग्‍लादेश के हिंदुओं के समर्थन में की रैली

Indian Americans: कनाडा और बांग्‍लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा के विरोध में अमेरिका में भारतीयों ने रैली निकाली. यह रैली कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली शहर में निकाली गई.

अमेरिका में भारतीयों ने दिखाई एकजुटता, कनाडा-बांग्‍लादेश के हिंदुओं के समर्थन में की रैली

Indians Protest in US: अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के शहर सिलिकॉन वैली में भारतीय अमेरिकियों ने कनाडा और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में एकजुटता रैली निकाली. मिलपिटास सिटी हॉल में बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करते हुए समुदाय के प्रमुख नेताओं ने हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों के बारे में चर्चा की और अमेरिकी नेताओं से मानवाधिकारों के उल्लंघन की निंदा करने तथा कनाडा एवं बांग्लादेश की सरकारों को हिंदू अल्पसंख्यक आबादी की सुरक्षा के लिए जवाबदेह बनाने का आग्रह किया. सिलिकॉन वैली के बे एरिया में दो लाख से अधिक भारतीय अमेरिकी रहते हैं.

यह भी पढ़ें: नकलची चीन! Photos में देखें वो आइकोनिक इमारतें जिनको कॉपी करने में तोड़े रिकॉर्ड

खालिस्‍त‍ानियों द्वारा हिंदुओं पर हमले की निंदा

मीडिया में जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि रैली में लोगों ने ब्रैंपटन के हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानियों द्वारा हिंदुओं पर किए गए हमले की घटना से निपटने के तरीके पर निराशा व्यक्त की.  रैली में लोगों ने ‘खालिस्तानी आतंकवाद बंद करो, कनाडाई-हिंदुओं की रक्षा करो’, ‘इस्लामी आतंकवाद बंद करो, बांग्लादेशी-हिंदुओं की रक्षा करो’ के नारे लगाए.

यह भी पढ़ें: गधे पर लादकर ले जा रहा अपने ही सैनिकों के शव, पाकिस्‍तान की शर्मनाक हरकत का Video वायरल

प्रताड़ना के वीडियो देखे

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘हमने खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मंदिर परिसर में घुसकर पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की पिटाई करने संबंधी वीडियो देखे. दिवाली का त्योहार मनाने गए हिंदुओं को उन गुंडों द्वारा परेशान होते देखना परेशान करने वाला था. हमने देखा कि पुलिस पहले से ही खालिस्तान समर्थकों के साथ घुसपैठ कर चुकी थी और हिंदू श्रद्धालुओं की पिटाई कर रही थी.... ’’

सिख फॉर जस्टिस को बनाया निशाना

‘अमेरिकन्स फॉर हिंदूज’ के डॉ. रमेश जापरा ने कनाडा में खालिस्तानियों और बांग्लादेश में कट्टरपंथी समूहों द्वारा हिंदुओं पर किए गए हमलों की निंदा की. ‘कोअलिशन ऑफ हिंदूज इन नॉर्थ अमेरिका’ (सीओएचएनए) की पुष्पिता प्रसाद ने कनाडा में उनकी टीम को ‘सिख फॉर जस्टिस’ द्वारा निशाना बनाए जाने पर चिंता व्यक्त की. यह संगठन भारत में प्रतिबंधित है, लेकिन अमेरिका और कनाडा में स्वतंत्र रूप से काम करता है. (भाषा)

 

Trending news