Israel-US Friendship: इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने मंत्रिमंडल को बताया कि हथियारों की सप्लाई चार महीने पहले हुई थी. उन्होंने कहा कि ‘कुछ सामग्री छिटपुट रूप से पहुंचीं, लेकिन अधिकांश हथियार वहीं रह गए.’
Trending Photos
Israel-Hamas War: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को अपने दावे दोहराया कि गाजा में इजरायली ऑपरेशन के लिए अमेरिकी हथियारों की सप्लाई में गिरावट आई है. नेतन्याहू ने कुछ दिन पहले भी यही दावा किया था जिसे अमेरिका ने नकार दिया था.
नेतन्याहू ने अपने मंत्रिमंडल को बताया कि हथियारों की सप्लाई चार महीने पहले हुई थी. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस हथियार की आपूर्ति की गई थी. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि ‘कुछ सामग्री छिटपुट रूप से पहुंचीं, लेकिन अधिकांश हथियार वहीं रह गए.’
नेतन्याहू का यह दावा बताता है कि गाजा में युद्ध को लेकर इजरायल और अमेरिका के बीच किस तरह तनाव बढ़ गया है. खासतौर से गाजा में इजरायल की सेना के आचरण और वहां नागरिकों को होने वाले नुकसान को लेकर.
'एक वीडियो करना पड़ा जारी'
नेतन्याहू ने मंत्रिमंडल को बताया कि अमेरिकी अधिकारियों से सप्लाई में तेजी लाने के लिए कई हफ्तों तक अनुरोध किया. इसके बाद पिछले सप्ताह उन्हें एक वीडियो जारी करना पड़ा.
हालांकि उन्होंने कहा कि समाधान निकट दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा, ‘पिछले दिनों मैंने जो सुना है, उसके आधार पर मुझे उम्मीद और विश्वास है कि यह मामला जल्द ही सुलझ जाएगा.’
दबाव में बाइडेन
बाइडन पर इजरायल के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेताओं का दबाव है और उन्होंने गाजा पट्टी में सैन्य रणनीति को लेकर नेतन्याहू को चेतावनी दी है.
अमेरिका ने गाजा में बंधकों को मुक्त कराने और हमास को हराने के इजरायल के उद्देश्य का मजबूती से समर्थन किया है, हालांकि वाशिंगटन गाजा में मारे जाने वाले फिलिस्तीनी लोगों की बढ़ती संख्या और युद्ध से उत्पन्न मानवीय संकट को लेकर चिंतित है.
(इनपुट - एजेंसी)