Japan Anime Fire Case: स्टूडियो में आग लगाने के दोषी शख्स को मौत की सजा, हादसे में गई थी 36 लोगों की जान
Advertisement
trendingNow12077922

Japan Anime Fire Case: स्टूडियो में आग लगाने के दोषी शख्स को मौत की सजा, हादसे में गई थी 36 लोगों की जान

Japan Anime Studio Fire case: दोषी शिनजी आओबा ने इमारत के एंट्रेस एरिया में पेट्रोल डालकर स्टूडियो में आग लगा दी थी. आओबा खुद भी गंभीर रूप से जल गया था. 

Japan Anime Fire Case: स्टूडियो में आग लगाने के दोषी शख्स को मौत की सजा, हादसे में गई थी 36 लोगों की जान

Japan Anime Studio Fire News: 2019 में मशहूर एनीमे स्टूडियो क्योटो एनीमेशन में आगजनी और 36 लोगों की हत्या के लिए गुरुवार को एक जापानी व्यक्ति को दोषी ठहराया गया और मौत की सजा सुनाई गई.  रायटर्स के मुताबिक यह जानकारी पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके ने दी.

क्योटो स्थित इस स्टूडियो को क्योअनी के नाम से जाना जाता है. इसमें हुई आगजनी की घटना ने जापान को हिलाकर रख दिया था.

खुद भी गंभीर रूप से जल गया था दोषी
दोषी शिनजी आओबा, अब 45 वर्ष का हो चुका है. उसने इमारत के एंट्रेस एरिया में पेट्रोल डालकर स्टूडियो में आग लगा दी थी. आओबा खुद भी गंभीर रूप से जल गया था और लगभग एक साल तक गहन उपचार से गुजरा था.

मीडिया रिपोट्स में बताया गया कि आओब स्टूडियो के प्रति जलन का भाव रखता था. उसका मानना ​​था कि स्टूडियो ने उसके उपन्यास की चोरी की है. हालांकि क्योअनी ने इस आरोप का खंडन किया.

जापानी पॉप संस्कृति का प्रतीक है एनीमे
एनीमे को जापानी पॉप संस्कृति का एक स्तंभ माना जाता है. यह जापान का एक प्रमुख सांस्कृतिक निर्यात बन गया है, जिसने दुनिया भर में प्रशंसकों का दिल जीता है.

क्योअनी में आगजनी की घटना पर कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो और एप्पल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक जैसे विश्व नेताओं और व्यावसायिक अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया था.

रिपोर्ट के मुताबिक जी7 ग्रुप के देशों में केवल जापान और यूएस ही मौत की सजा देते हैं.

Trending news