Mount Everest Garbage: क्या हम पर्यावरण को लेकर जागरूक हैं... गंभीर हैं...शायद नहीं. ये सवाल इसलिए है क्योंकि माउंट एवरेस्ट पर भी प्रदूषण बढ़ रहा है. कचरा इतना है कि जिसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है.
Trending Photos
Mount Everest Garbage: क्या हम पर्यावरण को लेकर जागरूक हैं... गंभीर हैं...शायद नहीं. ये सवाल इसलिए है क्योंकि माउंट एवरेस्ट पर भी प्रदूषण बढ़ रहा है. कचरा इतना है कि जिसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. एवरेस्ट के बेस कैंप की वीडियो सामने आई है. जिसमें पर्वतारोहियों के टेंट दिख रहे हैं. कुछ पर्वतारोही भी यहां नजर आ रहे हैं. लेकिन इस बेस कैंप पर आपको दूर दूर तक कचरा दिखेगा. चारों तरफ टेंट, तंबू और प्लास्टिक दिखाई देगा.
पर्वतारोहियों द्वारा छोड़ा गया कचरा नीचे लाने का काम... नेपाल के शेरपा कर रहे हैं. नेपाल सरकार ने इस साल 11 अप्रैल से सफाई अभियान शुरू किया है. तब से अब तक माउंट एवरेस्ट से सफाईकर्मियों की टीम ने. 11 टन कचरा नीचे उतारा है. 4 शव और 1 कंकाल को भी हटाया गया है.
DNA : एवरेस्ट पर कूड़े का पहाड़... एवरेस्ट से 11 टन कचरा हटाया, 50 टन बाकी#DNA #MountEverest #Litter @Anant_Tyagii pic.twitter.com/A3BqesZlQb
— Zee News (@ZeeNews) July 6, 2024
शेरपाओं का कहना है कि दक्षिण कोल में अभी भी 40 से 50 टन कचरा हो सकता है. जिसे साफ करने में कई सालों का समय लगेगा. सोचिए, जिस जगह पर कभी एक इंसान नहीं दिखता था. जिस जगह पर सिर्फ सफेद बर्फ दिखती थी... वहां अब इंसान और कूड़े का कब्जा है.