Bangladesh Pakistan Visa: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच करीबियां कुछ ज्यादा ही बढ़ रही हैं. अब बांग्लादेश ने पाकिस्तानियों के लिए अपने वीजा नियम आसान कर दिए हैं.
Trending Photos
Bangladesh Visa for Pakistan: जब से बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार गिरी है, तब से ही वहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं. साथ ही भारत-बांग्लादेश के रिश्ते भी बिगड़े हैं. दुनिया भर में आलोचना झेल रहा बांग्लादेश जब अंतरराष्ट्रीय मंच पर अकेला पड़ने लगा तो उसने भारत के दुश्मन पाकिस्तान से दोस्ती बढ़ा ली. बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ महीनों में ऐसी गतिविधियां हुईं जो दशकों से नहीं हुईं थीं. फिर चाहे वह व्यापारिक हों या अब वीजा से जुड़े नियम.
यह भी पढ़ें: आएगा 10 तीव्रता का 'महाभूकंप', मरेंगे हजारों लोग...फ्यूचर बताने वाले पादरी की खौफनाक भविष्यवाणी
वीजा प्रतिबंधों में ढील
अब मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा प्रतिबंधों में बड़ी ढील दी है, जिसके चलते अब पाकिस्तानियों के लिए बांग्लादेश की यात्रा करना आसान हो गया है. यूं कहें कि बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार ने पाकिस्तान के लिए अपने दरवाजे पूरी तरह से खोल दिए हैं.
यह भी पढ़ें: किम ने अपने जवानों को बनाया उल्लू, जंग में यूक्रेन ने पकड़ा तो बोले-हमें लगा ट्रेनिंग हो रही है
पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट द ट्रिब्यून ने पाकिस्तान में बांग्लादेश के राजदूत मोहम्मद इकबाल खान के हवाले से यह जानकारी दी है. इकबाल ने बताया कि अब पाकिस्तानियों के लिए बांग्लादेश आना आसान होगा. बीते साल शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से ही बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार पाकिस्तान से नजदीकियां बढ़ा रही है.
यह भी पढ़ें: चाहे तो पूरी जिंदगी जेल में रखो पर नहीं जाएंगे वापस...दिल कट जाएगा रात में जंगल लांघकर आए इन लोगों की दास्तां सुनकर
पाकिस्तान की कर रहे तारीफ
कमाल की बात है कि अचानक बांग्लादेश को पाकिस्तान में ढेर सारी खूबियां नजर आने लगी हैं. लाहौर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (LCCI) में संबोधन के दौरान बांग्लादेश के राजदूत मोहम्मद खान ने लाहौर की संस्कृति और विरासत की जमकर तारीफ की. खान ने कहा कि लाहौर चैंबर ऑफ कॉमर्स पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच व्यापार को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. बांग्लादेश के लोग पाकिस्तान का बहुत सम्मान करते हैं और दोनों देशों के लिए अपने आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़ें: उसे जेल में ही घुट-घुटकर मरना चाहिए...क्यों बेटी ने सगे बाप के लिए मांगी इतनी दर्दनाक मौत?
घर बैठे ऑनलाइन मिल जाएगा वीजा
अब पाकिस्तान के लोग घर बैठे बांग्लादेश के वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे. इतना ही नहीं व्यपार के बहाने आवाजाही भी बढ़ेगा. बांग्लादेश के राजदूत ने कहा कि जल्द ही LCCI के अध्यक्ष मियां अबू जर शाद ने कहा कि पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही अवसरों का पता लगाने के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगा.
भारत के लिए बढ़ेगा खतरा?
बांग्लादेश द्वारा पाकिस्तानियों के लिए वीजा प्रतिबंध कम करने से अब भारत विरोधियों की एंट्री आसान हो गई है. भारत पर चोट करने के लिए पाकिस्तान लंबे समय में बांग्लादेश में घुसने की कोशिश करता रहा है लेकिन शेख हसीना के रहते उसे नाकामयाबी मिलती रही थी. लेकिन अब यूनुस सरकार खुलकर पाकिस्तान की मदद कर रही है. ऐसे में पाकिस्तान की ढाका में मौजूदगी भारत के लिए पूर्वोत्तर में खतरा बन सकती है, जो वहां के उग्रवादी गुटों को भड़का सकती है.