एयर होस्‍टेस की नौकरी छोड़कर पाल रही सुअर, सुनकर आ रही है घिन तो जान लें कमाई, वाह-वाह करेंगे
Advertisement
trendingNow12615032

एयर होस्‍टेस की नौकरी छोड़कर पाल रही सुअर, सुनकर आ रही है घिन तो जान लें कमाई, वाह-वाह करेंगे

China Viral News: एयर होस्‍टेस की नौकरी सुनने में कितनी ग्‍लैमरस और शानदार लगती है. कई लोगों के लिए ये नौकरी सपना होती है लेकिन चीन की एक महिला ने ये नौकरी छोड़कर सुअर पालने का काम चुना.

एयर होस्‍टेस की नौकरी छोड़कर पाल रही सुअर, सुनकर आ रही है घिन तो जान लें कमाई, वाह-वाह करेंगे

Pig Farming in China: एयर होस्‍टेस की नौकरी पाना आसान नहीं होता है. उस पर नौकरी को छोड़कर सुअर पालने की सोचना तो सुनने में भी अजीब लगता है. लेकिन एक चीनी एयर होस्‍टेस ने सच में ऐसा किया. उसने अपनी अच्‍छी खासी एयर होस्‍टेस की नौकरी छोड़ी और सुअर पालने का बिजनेस किया. अब वो महिला ना केवल लाखों में कमा रही है, बल्कि सोशल मीडिया पर खासी पॉपुलरिटी भी पा रही है. दुनिया भर में इस महिला की चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें: या खुदा खैर कर...मक्‍का की ओर बढ़ रही आफत, शहर में मच सकती है भारी तबाही, अलर्ट जारी

सैलरी कटी तो लिया रिस्‍क

चीन के हेलोंगजियांग की रहने वाली यानक्सी फ्लाइट अटेंडेंट थी और अच्छी सैलरी पाती थी. यह नौकरी पाने के लिए यानक्सी ने अच्छी-खासी पढ़ाई की थी और काफी मेहनत भी की थी. फिर वह शंघाई में 5 सालों तक फ्लाइट अटेंडेंट रही. जब नौकरी में उसकी सैलरी कटी तो उसे अपने खर्चे पूरे करने में परेशानी हुई. तब उसने अपने पैरेंट्स से कुछ पैसे मांगे. लेकिन बाद में उसे पता चला कि उसके पैरेंट्स ने भी ये पैसे कर्ज लेकर उसे दिए थे. तब उसे बहुत दुख हुआ. उसने जॉब छोड़कर कोई और काम करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें: 9 देशों से गुजरती है ये नदी लेकिन आज तक इस पर कोई नहीं बना पाया पुल, समुद्र से ज्‍यादा...

सुअर फॉर्म संभाला

साल 2022 में यानक्सी घर लौटकर आईं और अपने एक रिश्तेदार का सुअर फॉर्म संभालना शुरू किया. उन्‍होंने यह काम भी पूरा मन लगाकर किया. वे इस बिजनेस से जुड़े वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करने लगीं. देखते ही देखते यानक्सी के वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए. लोग ये वीडियो इंट्रेस्‍ट से देखने लगे कि सुअर कैसे पाले जाते हैं, उनकी देखभाल कैसे की जाती है.

यह भी पढ़ें: रेप के बाद लड़की ने प्राइवेट पार्ट में खुद डाले पत्‍थर और सर्जिकल ब्‍लेड; हैरान कर देगी ये सच्‍चाई

दिनोंदिन बढ़ी कमाई

यानक्‍सी के वीडियोज वायरल हुए, उनके फॉलोअर्स बढ़ गए. साथ ही उनका पिग फार्म भी अच्‍छा चलने लगा. 2 महीने में ही यानक्सी ने सुअर फॉर्म, जानवरों की बिक्री और सोशल मीडिया से 22.8 लाख रुपये कमाए. इसके बाद तो यानक्‍सी बेहद उत्‍साहित है और अपने बिजेनस को बढ़ाने के साथ-साथ अपना होटल और स्‍टोर खोलने की योजना भी बना रही हैं.

वहीं सोशल मीडिया यूजर्स यानक्सी के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही इस बात की पैरवी कर रहे हैं कि अपने पसंद का करियर चुनना जीवन बदल देता है.

Trending news